सभासदों ने कराया अपनी एकता का एहसास, एमएलसी को सौंपा ज्ञापन
सलोन (रायबरेली)। नगर अध्यक्षों की मनमानी पर पूर्व में शासन ने सभासदों को अविश्वास प्रस्ताव लाने का कानून पारित किया था। परन्तु शासन ने कुछ समय से यह अधिकार सभासदों से छीन लिया। जिसका खामियाजा सभासदों को विकास कार्यों को लेकर भुगतना पड़ रहा है। सभासदों व नगर पंचायत अध्यक्षों के बीच विकास कार्यों को लेकर चली आ रही तनातनी की चाभी पुन: वापस दिलाने का प्रयास करूंगा।
यह उद्गार एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने नगर पंचायत सलोन के सभासदों द्वारा आयोजित सभासद एकता मंच के महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। एमएलसी ने कहा कि यह अधिकार सभासदों को मिल जाने से नगर में कराये जा रहे विकास कार्यों पर सभासदों व अध्यक्षों के बीच तालमेल बना रहेगा। अमेठी से आये सभासद हरिशंकर जायसवाल ने तो यहां तक कह दिया कि सभासद नाली साफ करावें, चेक काटे अध्यक्ष। जिसका मौजूद सभासदों ने तालियों के स्वागत किया। सभासदों के महासम्मेलन में नगर पंचायत सलोन, परशदेपुर, जायस, नसीराबाद, लालगंज, डलमऊ, मुसाफिरखाना, गौरीगंज, अमेठी, तिलोई, महराजगंज, बछरांवा समेत जिले व गैर जिले से सभासदों ने पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाया। सभासदों ने एमएलसी को छह सूत्रीय मांग पत्र देकर लोकसभा, विधानसभा, जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत की भांति स्थानीय निकायों में भी अविश्वास प्रस्ताव पुन: बहाल किये जाने की मांग की। निर्वाचित सभासदों का मानदेय भत्ता एक हजार से बढ़ाकर पांच हजार मासिक करने की भी मांग उठी। वार्ड विकास निधि का गठन कर विकास का धन अधिशाषी अधिकारी व सभासदों के संयुक्त खाते में भेजा जाये। पूर्व सांसद, पूर्व विधायक की भांति सभासदों को पेंशन व्यवस्था लागू की जाये। सार्वजनिक वितरण प्रणाली राशन की दुकान के सत्यापन का अधिकार क्षेत्रीय सभासदों को दिया जाय। दिल्ली से आये विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता अशोक कपूर ने भी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये सभासदों द्वारा आयोजित महासम्मेलन की सराहना की। सभासदों ने एमएलसी को तलवार भेंटकर व 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख रामसजीवन यादव, सुशील सिह, नरेंद्र सिंह सभासद इसरार हैदर रानू आदि ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस अवसर पर सभासद मो. हमीद, मो. इलियास, मो. अशफाक, रजनीश चन्द्र बीडी, मो. अफसर, मो. शकील व सभासद प्रतिनिधि श्याम, मो. शरीफ आदि सभासद मौजूद रहे।