सलोन (रायबरेली)। कानून व्यवस्था सुद्रण बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने सोमवार रात सलोन कोतवाली की कमान सभाल रहे राम अशीष उपाध्याय को भदोखर थाने की कमान सौंपी है।वही भदोखर थाने के इंचार्ज ब्रजमोहन को सलोन कोतवाली का कार्यभार सौंपा गया है।इस दौरान एसपी ने लगभग एक दर्जन थानाध्यक्ष के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। 26जुलाई2018 को राम अशीष उपाध्याय ने बतौर सलोन कोतवाली की कमान संभाली थी।लगभग 17 महीने दस दिन सलोन कोतवाली का कार्यभार देखने वाले राम अशीष उपाध्याय उस वक्त चर्चा में आये जब सलोन कस्बे में उपजिलाधिकारी और तहसीलदार के साथ खड़े हो कर अतिक्रमण कारियो पर कार्यवाही की थी।उनकी कुशल पुलिसिंग में एक बात जो सब को भाती थी वो यह थी कि उनके यहां अगर कोई होमगार्ड या सिपाही पेंशन पर जाता था तो उसकी विदाई धूमधाम से करते थे।यही नही हाल ही में क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी का तबादला महराजगंज सर्किल होने पर उनका विदाई समारोह कोतवाली परिसर में धूमधाम से सम्पन्न हुआ था।
प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट