1930 में स्थापित स्कूल का मनाया गया स्थापना दिवस

278

रायबरेली। हरदासपुर प्राथमिक विद्यालय के 86वें स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय के ‘पुनर्निर्माण’ का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने किया। डीएम ने विद्यालय के पुनर्निर्माण में प्रअ मीना तिवारी का हर स्तर पर सहयोग करने वाले रवि तिवारी प्रो. नेमधर इंटरप्राइजेज, श्रीमती भारती पांडेय, रितेश, सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान वासुदेव मौर्य, को प्रतीक भेंटकर सम्मानित किया।
डीएम ने कहा कि बेसिक शिक्षक अपनी खोई हुयी प्रतिष्ठा, ईमानदारी के साथ पूरी कर्तव्य निष्ठा, विद्यालय के प्रति समर्पण भाव तथा अपने समस्त दायित्वों का निर्वाहन करते हुये प्राप्त कर सकते हैं, और कर रहे हैं। जैसा यहां देखा जा रहा है। उन्होंने बच्चों के अंदर की छिपी हुयी प्रतिभा को निखारने की सभी शिक्षकों से अपील की। विशिष्ट अथिति बीएसए पीएन सिंह ने डीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘नई दिशा’ की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि नई दिशा के माध्यम से आज दूर-दराज के स्कूलों के शिक्षक अच्छा कार्य करके जनपद स्तर पर सम्मान प्राप्त कर रहे हैं। यह प्रोजेक्ट जल्द ही सरकार द्वारा प्रदेश के समस्य जिलों में चलाया जाएगा। उन्होंने समर कैम्प के समस्त आयोजकों एवं प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार कनौजिया ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा आश्वस्त किया शासन के समस्त दिशा-निर्देशों को विकास क्षेत्र में अक्षरस: पालन किया जाएगा। प्रअ ने विद्यालय का संक्षिप्त इतिहास भी पढक़र सुनाया। समस्त अथितियों ने प्रअ मीना तिवारी एवं सौंदर्यीकरण में विशेष सहयोग प्रदान करने वाले रवि तिवारी, भारती पांडेय सहित सभी सहयोगियों की जमकर तारीफ की। बच्चों को नि:शुल्क यूनिफार्म का वितरण भी किया। इस अवसर पर समन्यवक अशोक प्रियदर्शी, वीरेंद्र सिंह, रितेश कुमार, अजय प्रताप सिंह, समन्यवक शकील अहमद, नीरज कुमार, मनोज पुष्कर, संतन शिरोमौली, अरुणा मिश्रा, नफीस फात्मा तथा शिक्षक नेता सर्वश्री शिव शरण सिंह (राज्य शिक्षक पुरस्कृत), सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, सुरेश सिंह, ब्रजेन्द्र सिंह तथा शिक्षक राजेन्द्र सिंह, प्रतिभा श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र सिंह चौहान, धीरेन्द्र प्रताप यादव, कमल कुमार अहिरवार, ऊषा देवी, जयकरन वर्मा, के. ज्योति, शोभना, शालिनी सिंह, मीनू सिंह, शिखा मिश्रा, अवनीश कुमार, संदीप वर्मा, डॉ. मनोज कुमार, सुरेश रावत, दीपाली रावत, श्यामलली, शशि देवी, अंजली पटेल, प्रीति बाजपेई, रूबी श्रीवास्तव, नीतू, कल्पना, अमित मिश्रा, अजय सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे। संचालन प्रअ श्रीमती मीना तिवारी ने किया।

Previous articleFIFA WORLD CUP: गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे हैं इंग्लैंड के कप्तान केन
Next articleओडीएफ के लिए सुबह-सुबह गांव जा पहुंचे डीएम