2019 में रायबरेली में भाजपा को जिताना है : हलवासिया

260

रायबरेली। भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी सुधीर एस. हलवासिया के आगमन पर कैम्प कार्यलय त्रिपुला में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। स्वागत उपरान्त श्री हलवासिया ने जिले के पदाधिकारीयो के साथ बैठक की और सभी से व्यक्तितगत परिचय प्राप्त किया। श्री हलवासिया ने कहा कि संगठन पार्टी की रीढ़ है और कार्यकत उसकी ताकत। किसी भी स्तर पर कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं होगी। हम सब को एक हो के रहना है और किसी भी कार्यकर्ता को कोई परेशानी न हो। हम सबको एकजुट होकर 2019 में रायबरेली में भी भाजपा को जिताना है। इस मौके पर जिला महामंत्री जय तलरेजा, विशाल पाण्डेय, देवेंद्र सिंह, अनुभव कक्कड़, भगवत सिंह, जनमेजय सिंह, राजा राकेश सिंह, आरबी सिंह, सुरेंद्र सिंह, अनूप पांडेय, विनय शुक्ला, शिवेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह ,विजय सिंह, विवेक शुक्ल आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Previous articleनपं कांग्रेस अध्यक्ष के निधन से शोक
Next articleदबंगों ने की महिला की पिटाई