शिवगढ़ (रायबरेली)। हिंदू पर्व मकर संक्रांति तथा नव वर्ष के उपलक्ष्य में क्षेत्र के महेश विलास पैलेस शिवगढ़ राजमहल प्रांगण में विशाल समरसता भोज का भव्य आयोजन किया गया। समरसता भोज का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह, तिलोई रियासत के कुंवर मृगांकेश्वर शरण सिंह व पूर्व ब्लाक प्रमुख कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित करते हुए किया गया। विदित हो कि इस समरसता भोज का आयोजन सरल एवं उदार व्यक्तित्व के धनी पूर्व एमएलसी एवं शिवगढ़ रियासत के राजा राकेश प्रताप सिंह द्वारा किया गया। आयोजित में समरसता भोज में क्षेत्रीय लोगों के साथ ही यूपी के कोने-कोने से आने वाले भारतीय जनता पार्टी के एक से एक बड़े नेताओं का तांता लगा रहा। समरसता भोज में आने वाले सभी अतिथियों का राजा राकेश प्रताप सिंह एवं उनके सुपुत्र कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह, सत्येंद्र सिंह भदौरिया ने गेट पर ही फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने कहाकि भारतीय जनता पार्टी भारतीय सभ्यता और संस्कृति पर विश्वास करती है। समरसता भोज समन्वय एवं संवाद स्थापित करता है। श्री बाजपेई ने कहा कि वर्ष 2014 की भांति ही सभी कार्यकर्ता आपस में मिल-जुलकर वर्ष 2019 में एक नया इतिहास लिखेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रायबरेली प्रभारी सुधीर हलवासिया ने कहा कि पार्टी का नेतृत्व बिल्कुल स्पष्ट है। किंतु आपस में गठबंधन करने वाली सपा-बसपा बताएं कि उनका नेता कौन होगा? प्रधानमंत्री मुलायम सिंह बनेंगे या मायावती पहले यह स्पष्ट करें। श्री हलवासिया ने चुटकी लेते हुए कहा कि मेरे ख्याल से दोनों के गठबंधन का नाम बसपा रख देना चाहिए क्योंकि बसपा में सपा शामिल है। कार्यक्रम संयोजक राजा राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि खिचड़ी भोज, तहरी भोज हमारी बहुत पुरानी परंपरा है। खासतौर पर इस समरसता भोज का मुख्य उद्देश्य भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं में मिठास पैदा करना है ताकि सभी का आपस में तालमेल बना रहे। श्री सिंह ने कहा कि कार्यकाल पूरा हुए बिना बीच में किसी के द्वारा कराए गए विकास कार्यों का मूल्यांकन नहीं करना चाहिए। केंद्र सरकार ने आरक्षण के माध्यम से समरसता लाने का सराहनीय काम किया है, जो आगे चलकर मील का पत्थर साबित होगा। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत, पूर्व विधि एवं न्याय मंत्री गिरीश नारायण पांडेय, पूर्व विधायक गजाधर सिंह, पूर्व विधायक राजाराम त्यागी, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा, शरद सिंह, जंगबहादुर सिंह, सिंहपुर ब्लाक प्रमुख रंजीत सिंह, संजय सिंह, आरबी सिंह, रविंद्र कुमार शर्मा, बीजेपी के जिलामंत्री जन्मेजय सिंह, विनोद त्रिवेदी, वरिष्ठ पत्रकार सुभाष पांडेय, भूपेश मिश्रा, बीजेपी नेता सर्वेश अवस्थी, मनीष सिंह आदि मौजूद रहे।