2020 तक शुरू हो जाएगा 5G नेटवर्क, इसे लेकर TRAI ने सरकार को दिए ये सुझाव

78

5G के आने से ऑटोमेशन को बढ़ावा मिलेगा जिससे लोगों की जिंदगी में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव आएगा.

4G नेटवर्क से भी तेज इंटरनेट चलाना चाहते हैं तो जल्द ही देश में 5G नेटवर्क की शुरुआत होने वाली है. दूरसंचार नियामक (TRAI) ने शुक्रवार को कहा कि दुनिया भर में 2020 तक 5G नेटवर्क शुरू हो
जाएगा और भारतीय भी उसी साल 5G नेटवर्क का लुत्फ उठा सकेंगे. इसके अलावा श्वेत पत्र Enabling 5G in India में ट्राई ने कहा है कि 5G के आने से ऑटोमेशन को बढ़ावा मिलेगा जिससे लोगों की
जिंदगी में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव आएगा.

आर्थिक वृद्धि तेज होने का अनुमान

ट्राई ने श्वेत पत्र में अनुमान लगाया है कि पांचवीं पीढ़ी का नेटवर्क शुरू होने पर देश की आर्थिक वृद्धि की दर तेज होगी.

ऑटोमेशन को मिलेगा बढ़ावा

5G नेटवर्क के आने से देश में ऑटोमेशन तेज होगा. इसका सबसे बड़ा फायदा स्वास्थ्य क्षेत्र में देखने को मिलेगा क्योंकि टेलीसर्जरी भी संभव होगी. अगर डॉक्टर को मरीज के पास पहुंचने में समस्या हो रही है तो कुछ मामलों में वे टेलीसर्जरी के जरिए दूर से ही इलाज कर सकेंगे. इसके अलावा 5G आने से खुद से चलने वाली गाड़ियों और ऑटोमेटेड मैनुफैक्चरिंग में भी तेजी आएगी.

4.97 लाख करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत

ट्राई ने देश भर में 5G नेटवर्क शुरू करने के लिए करीब 4.97 लाख करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश की जरूरत बताई. इसके अलावा ट्राई का कहना है कि 5G की पूरी क्षमता के मुताबिक रिजल्ट पाने के लिए यह जरूरी है कि स्पेक्ट्रम की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की जाए.

Previous articleबी डी ओ समेत 7 लोगो पर इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने दर्ज करवाया मुकदमा
Next articleकिसानों के खाते में आज पहुंचेगी 2000 रुपये की पहली किश्त