सलोन (रायबरेली)। हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक संतों की प्रसिद्ध नगरी सलोन की खानकाह करीमिया नईमियाँ के आठवें हजरत शाह नईम अता का 341 वा उर्स मुबारक श्रद्धा पूर्वक मनाया गया।खानकाह के मौजूदा सज्जादा नसीन मौलाना शाह अहमद हुसैन जाफरी ने सालाना उर्स कार्यक्रम का संचालन किया।जिसमे कुरान खानी, रोजा अफ्तार महफिले शमा का कार्यक्रम बहुत ही ।खानकाह में रोशनी की रौनक और अकीदत मन्दो की भारी भीड़ मौजूद थी।उर्स के दौरान देश के कई प्रान्त के अकीदत मन्दो की उपस्थिति उलेखनीय रही।जबकि आसपास के जनपद के लोग भी मौजूद रहें।हजरत शाह नईम अता साहब हिन्दू मुस्लिम एकता पर विशेष जोर देते थे। उनके कथनानुसार हिन्दुवों की उपस्थिति उर्स के दौरान इस बात की गवाह है।जिसमे महिलाओं और बच्चो की भीड़ जबरजस्त देखी जाती है।इस अवसर पर डाक्टर हुसैन जाफरी, डॉक्टर जहीर हुसैन, सैयद अदनान, प्रबंधक बी पी सिंह, मुस्तफा आदि लोग मौजूद रहे।
बब्बू सिंह रिपोर्ट