एक माह के भीतर 39 दुकानों में हुई चोरियां व दुकानों के टूटे ताले

206

रायबरेली। जहाँ एक तरफ पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा अपरोपियों व अपराधों पर अंकुश लगाने में निरंतर प्रयासरत है। वही चोरों ने बीते एक माह से पुलिस की नाक दम कर दिया है कहा तुम डाल डाल हम पात के तर्ज पर नए थानेदार को चोर दे रहे खुली चुनौती बताते चलें कि मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आई टी आई मेन गेट के पास की बनी दुकानों में बीती रात फिर चोरों ने 18 दुकानों के ताले तोड़े व जिस दुकान में जो मिला वो लेकर चलते बने बीती रात जिन दुकानों में चोरों ने धावा बोल है उनमें उमेश सिंह,किराना की दुकान, ग्रीस कुमार क्लिनिक माधव त्रिवेदी मोबाइल शॉप,उमेश कुमार त्रिवेदी मोबाइल शॉप,संतोष कुमार मिश्रा मोबाइल शॉप, अंजनी मिश्र पान भंडार, इंद्रपाल सिलाई ,अमित मौर्य मोबाइल शॉप, सुधीर कुमार किराना स्टोर, महराज दीन मौर्य पान भंडार, सूरज फल विक्रेता, कल्लू गुप्ता होटल,व अन्य पास की दुकानों में चोरों ने ताले तोड़कर कुछ दुकानों से सामान उठा ले गए लगातार बढ़ रही चोरिया नए प्रभारी निरीक्षक को दे रही चुनौती आखिर कैसे मिलेगी हो रही चोरियों से निजात जहाँ टटपुँजिया चोर हैं सक्रिय इस एक माह के भीतर करीब 43 दुकानों के ताले टूटे व कई दुकानों में चोरों ने लाखों के माल सहित काउंटर में रखे कैश को पार कर दिया आखिर कब चलेगा प्रशासन का धरपकड़ अभियान और कब मिलेगी इन चोरों से निजात जो थाने की पुलिस पर कई सारे सवाल खड़े कर रहे है बीते 1 वर्ष पहले आज ही के दिन पाल किराना स्टोर में लाखों की चोरी हुई थी अभी तक उसके चोर शायद पुलिस की पहुंच से दूर है फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में लग गई है नए थानेदार का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़कर खुलासा किया जाएगा अब देखना ये है कि पुलिस के लंबे हाथ कब चोरों की गिरेबाँ तक पहुंचते है ये आने वाला वक्त बताएगा कि इस चुनौती भरे चोरों के गिरोह को पकड़ने में कामयाब होती हैं ।या नही

अनुज मौर्य/शिवा मौर्य

Previous articleभारत की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तान जाने वाला भारत के हिस्से का पानी रोका
Next article3 बच्चों के बाप ने दलित मासूम के साथ किया दुष्कर्म,मामला दर्ज