डीह (रायबरेली)। जिले के पुलिस महकमे में तेजतर्रार माने जाने वाले नवांगतुक थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के द्वारा रविवार को क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों, जनप्रतिनिधियों व मीडियाकर्मियों की बैठक किया गया। बैठक में थानाध्यक्ष ने अपनी कार्य कुशलता का व्याख्यान करते हुए सभी उपस्थित लोगों का भी परिचय लिया, और सभी उपस्थित लोगों से अपेक्षा किया कि पुलिस का सहयोग करे। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान गाँव का नायक होता है छोटे-छोटे विवादो को ग्राम प्रधान को आपस में ही बैठा कर सुलह समझौते करवा देने चाहिए, जिससे गाँव के लोगों को फर्जी कोर्ट कचेहरी का चक्कर न लगाना पड़े। आने वाले लोकसभा चुनाव को निष्पक्षता से सम्पन्न कराने में भी सभी का सहयोग माँगा कहा कि आप सब अपने गांवां में अराजकतत्त्वों पर विशेष निगाहें रखे कि कोई गड़बड़ी न कर सके। यदि वह नहीं मानता तो तत्काल पुलिस को सूचना दे, जिससे पुलिस मौके पर पहुँच कर मदद कर सके। आप लोग पुलिस का सहयोग करे पुलिस आपकी हर सम्भव मदद करेगी। इस मौके पर प्रधानसंघ अध्यक्ष रनजीत सिंह, उदय प्रताप सिंह, रामहेत, अशोक यादव, सुनील जायसवाल, अजीत तिवारी, मेवा लाल, चिन्तामणि, जितेन्द्र यादव, नरेन्द्र सिंह, राजकुमार सिंह, रामगरीब, व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रवण कुमार अग्रहरि आदि मौजूद रहे।
अनुज मौर्य /खुर्शीद रिपोर्ट