रायबरेली। शहर के प्रभूटाउन स्थित राइजिंग चाइल्ड स्कूल में गत दिवस ‘‘ग्रेजुएशन डे’’ आयोजित किया गया। प्ले ग्रुप, प्रि-प्राइमरी के नन्हें-मुन्हें बच्चों को ग्रेजुएशन कैप और गाउन के साथ सम्मानित किया गया। सुन्दर लेखनी के लिए जहाँ एंजिल, तमन्ना, अनुप्रिया, पायल, अनन्या, लिज़ा, हृदयांशी, एलेक्स को सम्मानित किया गया वहीं इण्टरनेशनल ओलंपियाड के विजयी बच्चों में श्रेया, एंजिल, तत्विनी, अक्षत, निलेय, अक्षया, आलिया, यश, अर्जुन, अनन्या, शुमैरा, ध्वनि और श्रेष्ठा को पुरस्कृत किया गया। बहुमुखी प्रतिभा के लिए दिव्यांश, मान्वी, श्रेया, तेजश्री, ओम और शर्मिष्ठा को अवार्ड दिए गए। इस अवसर पर सभी बच्चों को वार्षिक प्रगति रिपोर्ट कार्ड भी दिये गये। इसके पूर्व विद्यालय प्रबंधक अरविन्द श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह और विशिष्ठ अतिथि क्षेत्राधिकारी नगर गोपी नाथ सोनी द्वारा मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बच्चों में बहुमुखी विकास और अच्छे संस्कारों के लिए राइजिंग चाइल्ड स्कूल की सराहना किया। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ0 अजय श्रीवास्तव और पी0ए0सी0 बटालियन के चिकित्साधिकारी डॉ0 विपिन गुप्ता द्वारा टॉप फाइव बच्चों को पुरूस्कार दिये गये। अभय, अग्रज, वेदांश, अराध्या, मिहिका, अदिती, अभिदीप, आदिल, आजम, ओम, अनन्या आदि बच्चों को ऑल राउंडर अवार्ड से नवाज़ा गया। इस मौके पर पी0सी0एस0 अधिकारी डी0पी0 सिंह, डॉ0 भूपेन्द्र नाथ सिंह, डॉ0 नीलम सिंह, डॉ0 प्रियंका सिंह, डॉ0 शिव कुमार, इं0 अरूण मिश्रा, नगर पालिका परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र द्विवेदी, अभियोजन अधिकारी हरेन्द्र यादव, डॉ0 मनीष मिश्रा सहित अनेको गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। प्रबंधक अरविन्द श्रीवास्तव ने कहा कि स्कूल में बच्चों की चहुमुखी प्रतिभा का निखार हो सके इसलिए विद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ एकेडमिक कार्यक्रम और ग्रेजुएशन का कार्यक्रम भी आयोजित करता रहता है जिससे बच्चों में प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने की इच्छा जागृत होती है। विद्यालय की प्राधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की एवं कार्यक्रम का संचालन पायल सिंह, वैष्णवी तिवारी एवं असीम श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में ज्योति, स्वलेहा, सारा, निदा, मनीरा, मीमांशा, शताक्क्षी, दीपिका, प्रेमलता, प्रिया, मन्तशा, स्मृति, पलक, शुभी, जेबा, सायला, निहारिका, तहमीना, फेहमिदा, नेहा, सना एवं मो0 तौफीक आदि उपस्थित रहे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट