ट्रक व कार में हुई भीषण भिड़न्त, दो की मौत

73

बछरावॉ (रायबरेली)। बछरावां थाना के पश्चिम गांव में बांदा बहराइच राजमार्ग पर रात साढ़े ग्यारह बजे मौरंग से लदे ओवरलोड ट्रक UP42 BT 1122 में लालगंज से तीव्र गति से आ रही वैगनआर UP33 P 5170 की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी की वैगनआर ट्रक के नीचे चली गई। मौके पर ही आशीष मौर्य पुत्र संतलाल उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी ग्राम सेमरपहा थाना लालगंज जनपद रायबरेली व आलोक यादव पुत्र पुत्तीलाल निवासी ग्राम सुहाईबाग थाना लालगंज जनपद रायबरेली दोनों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं इनका तीसरा साथी मोनू पुत्र केशव बाबू उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी ग्राम लालगंज जनपद रायबरेली गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसको प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रायबरेली रिफर कर दिया गया जो जीवन और मौत की लड़ाई अभी भी लड़ रहा है। परिवारी जनों के अनुसार आलोक यादव मदर डेयरी में जांच अधिकारी के रूप में तैनात थे जो टैंकरों से आए हुए दूध की जांच करते थे शायद अपनी डेरी के ही कार्य से बछरावां आ रहे थे।दुर्घटनाओं का हब बन चुका बछरावां में औसतन रोज दुर्घटनाएं होना आम बात हो गई। बछरावां के लोग इन दुर्घटनाओं से आजिज है सड़क के किनारे रहने वाले लोग जान हथेली पर रहकर ही निवास करते हैं।आलम तो यह है कि पश्चिम गांव से लेकर बछरावां तक लालगंज रोड पर बिना परमिशन ओवरलोड मौरंग की गाड़ियां खड़े हुए अक्सर देखा जा सकता है जो अधिकतर दुर्घटनाओं का कारण होती है आज की भयंकर दुर्घटना उन्हीं में से एक है। लेकिन पता नहीं यह अवैध ओवरलोड मौरंग के ट्रक किसके आदेश से आधी से ज्यादा सड़क कवर करके बांदा बहराइच मार्ग पर खड़े रहते हैं। पुलिस इन पर कोई सख्त कार्यवाही नहीं करती है नतीजा लोगों को अपनी जान देकर भुगतना पड़ता है क्षेत्र में लगातार सड़क पर खड़े अवैध ट्रकों के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं इनका तांता नहीं टूट रहा है जैसे कुंदनगंज की दुर्घटना जिसमें एक साथ एक ही परिवार के पांच लोग मौत का शिकार हुए उसके बाद से भी दर्जनों लोग मौत का शिकार हो चुके हैं लेकिन गूंगे बहरे प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है।इन सड़क पर खड़े हुए ट्रकों के बारे में जब बिरला सीमेंट फैक्ट्री के मैनेजर से बात की जाती है तो अपना पल्ला झाड़ने के लिए मैनेजर बताते हैं कि यह हमारे ट्रक नहीं है ट्रांसपोर्टरों के ट्रक हैं जो मनमानी करके सड़क पर खड़ा करते हैं अब बताओ इन सड़क पर खड़े ट्रक जो दुर्घटनाओं का सबब बन रहे हैं इन पर कार्यवाही कौन करेगा लालगंज रोड पर सड़क के दोनों पटरियों पर जो प्रतिदिन ट्रक खड़े होते हैं और अनेकों हो चुकी दुर्घटनाओं पर विराम कैसे लगेगा। यह एक यक्ष प्रश्न बना हुआ है।

अनुज मौर्य/ अनूप कुमार सिंह रिपोर्ट

Previous articleदुलमपुर की शाखा में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया
Next articleजैक्स विश चैरिटी ने जानवरो के लिए रखवाए प्याऊ हौद