रायबरेली: कोतवाली नंगर थाना क्षेत्र की पुलिस टीम को मिली बड़ी उपलब्धि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट व अश्लीलता फैलाने करने वाले 2 आरोपी हुए गिरफ्तार बताते चलें की इस खुलासे की जड़ तक पहुँचने में नाकाम पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।जिले में फैले सेक्स रैकेट के जाल में जिस तरह से लोग फसते जा रहे है।उसको लेकर अभी तक पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध रूप से चल रहे रैकेटों पर कोई कार्यवाही नहीं कि गई हैं।इस तरह से फैले रैकेटों पर कार्यवाही नहीं होने से इस रैकेट के चलते कई निर्दोषों को भी जेल की हवा खानी पड़ी जाती हैं।ऐसा ही एक खुलासा आज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल कार्यवाही कर किया है।नौकरी का झांसा देने व अवैध संबंध बनाने व अश्लील वीडियो फ़ोटो वायरल करने की धमकी देकर पैसा आज की मांग करने वाले दो आरोपी दबोच लिया गया है।जानकारी अनुसार बताते चलें कि 13/4 2019 को वादिनी द्वारा थाना कोतवाली नगर पर लिखित तहरीर देकर बताया गया कि विपक्षी अखिलेश कुमार उर्फ रोहित पुत्र कमलेश कुमार सविता निवासी कप्तान का पुरवा जेल रोड नौकरी दिलवाने के नाम पर पहले वादिनी को जिले में एक होटल में बुलाया जहां झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया तथा लखनऊ ले जाकर एक होटल में भी वादिनी के साथ दुष्कर्म किया इस दौरान ले गए युवक ने अश्लील फोटो वीडियो बना लिया जिसको वायरल करने की धमकी देकर वादिनी से ₹5000 व सोने की 3 अंगूठी ले ली जिसके बाद अखिलेश द्वारा वादिनी को लगातार फोन करके ब्लैकमेल किया गया व इस दौरान ₹30000 भी वादिनी द्वारा अखिलेश को दिया गया लेकिन अखिलेश ने अपने मित्र प्रदीप कुमार पुत्र रामकुमार निवासी विकास नगर को वादिनी की तस्वीर वीडियो भेज दी गई जिसके बाद पुलिस का कहना है कि प्रदीप व अखिलेश द्वारा वादिनी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा दर्ज 314 /2019 धारा 376डी 392 384 509 507व 67 आईटी का अभियोग पंजीकृत किया गया।
आज दिनांक 14 अप्रैल 2019 को उप निरीक्षक रविंदर सिंह चौकी प्रभारी जहानाबाद पुलिस टीम के साथ आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के परिप्रेक्ष्य थाना क्षेत्र में देखभाल शांति व्यवस्था वह तलाश वांछित वारंटी तथा चेकिंग संबंधित व्यक्ति कीओर रवाना होकर मंसा देवी मंदिर पर मौजूद थे की सूचना मिली कि दोनों आरोपी यहाँ केंद्रीय विद्यालय के पास घूम रहे हैं इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा केंद्रीय विद्यालय के पास पहुंच कर वहां मौजूद दोनों अभियुक्तों को आवश्यक बल प्रयोग करके पकड़ लिया गया तथा नाम पता पूछने पर दोनों ने अपना नाम क्रमसः नियम अनुसार विविध कार्यवाही की जा रही है गिरफ्तार अभियुक्त अखिलेश कुमार और रोहित पुत्र कमलेश कुमार सविता निवासी कप्तान का पुरवा (2) प्रदीप कुमार पुत्र रामकुमार निवासी विकास नगर थाना कोतवाली इनके पास से एक मोटरसाइकिल यूपी 33 एएफ 3330 होंडा शाइन 3 मोबाइल फोन घटना में प्रयोग एक कंप्यूटर साइड सूची जिसमें स्कूटी वाहनों के रजिस्ट्रेशन व वाहन स्वामियों का डाटा अंकित है16 8GB जिसमें अश्लील तस्वीर वह वीडियो का डाटा है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम निरीक्षक प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह (2) उप निरीक्षक श्री राघवेंद्र सिंह चौकी प्रभारी जहानाबाद उप निरीक्षक श्री पवन प्रताप सिंह आरक्षी श्री नरेश कुमार आरक्षी श्री मुकेश मौर्य,आरक्षी रामसजीवन यादव द्वारा पूरी टीम ने मिलकर गुड वर्क कर ये उपलब्धि हासिल कर न्यायालय के समछ प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया।
अनुज मौर्य रिपोर्ट