पत्रकार के ऊपर हमला करने वाले दोषी जिम्मेदारो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया : बैजनाथ

71

तिलोई (रायबरेली)। उत्तर प्रदेश में पत्रकारों के उत्पीड़न के बढ़ रहे मामलों को रोकवाने और पीड़ित पत्रकारों को न्याय दिलाये जाने के लिए प्रेस क्लब तहसील के संरक्षक बैजनाथ मिश्रा की अगुवाई मे पत्रकारो का एक प्रतिनिधि मण्डल उपजिलाधिकारी सुनील कुमार त्रिवेदी से मिलकर महामहिम राज्यपाल को एक सम्बोधित ज्ञापन सौपा। जानकारी में शामली जनपद के पत्रकार अमित शर्मा जो जीआरपी के भ्रष्टाचार को उजागर कर विभाग की कलई खोल रहे थे, की जीआरपी के एसओ और आरक्षियों ने निर्मम पिटायी की और उत्पीड़न की हदें पार करने और अमर्यादित आचरण करते हुए पत्रकार के मुंह पर पेशाब तक किया। यही नही गलत इल्जाम लगा कर मुकदमा भी दर्ज करवा दिया।

पत्रकारों के उत्पीड़नात्मक कार्यवाही को लेकर प्रेस क्लब तहसील क्षेत्र के सभी सदस्य आहत है एवं अमानवीय कृत्य की निंदा करते हुए राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा।ज्ञापन में शामली कांड में दोषी जिम्मेदारो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाय । तथा शामली के पत्रकार को उचित सुरक्षा मुहैया करवाई जाए साथ ही शस्त्र का लाइसेंस भी दिया जाय।शामली के पत्रकार का मान मर्दन करने का प्रयास किया गया है अतः क्षतिपूर्ति में 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाय।इसके अलावा बाराबंकी के पत्रकार पर जो फर्जी मुकदमा दर्ज करवाया गया है उसे तत्काल वापस लिया जाय व मारने पीटने वाले शिक्षा विभाग के कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कराकर कठोर कार्यवाही कराई जाय ताकि सच उजागर करने वालो का गला न घोटा जाए। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष जितेंद्र मिश्र, महामंत्री इरशाद अहमद, नलिनेश श्रीवास्तव, डब्बू शुक्ला, मोजीम खान,पवन कुमार मौर्या, प्रमोद कुमार, संदीप सिंह, डॉ0 मलखान सिंह , शैलेन्द्र खरे, वीरेंद्र सिंह , आदि उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleकरेंट लगने से मासूम की हुई मौत
Next articleभारत- पाकिस्तान मैच में क्या बारिश डाल सकती है खलल?