नसीराबाद (रायबरेली)। नसीराबाद थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय युवती ने प्रेमी के साथ शादी न होने पर फासी लगाकर आत्म हत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।सूचना पर पहुची पुलिस जाँच में जुटी।परिजन के मुताबिक घर के सभी लोग खेत में धान काटने गए थे पुलिस के मुताबिक शव का पंचनामा कर पी एम् के लिए भेजा गया है पी एम् रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो जायेगी ।नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे भावा मजरे डीघा गांव निवासी रामनिधि पाल की 19 वर्षीय बेटी अमिता ने घर के अंदर कमरे में पंखे के हुक से दुप्पटा के सहारे फासी लगाकर आत्म हत्या कर ली।जिस समय युवती ने फासी लगाकर आत्म हत्या की उस समय घर के सभी लोग खेत गए थे।मृतका का छोटा भाई राज किशोर ने बहन को फासी के फंदे पर झूलता देख दौड़ कर अपने पिता को बताई ।बेटी की मौत की खबर सुन पिता दौड़ कर घर पहुचा और बेटी को फंदे पर झूलता देख दंग रह गया और आनन फानन में बेटी को नीचे उतारकर फन्दा काटा पर तब तक बेटी की सांसे थम गयी थी और उसकी मौत हो चुकी थी।सूचना पर पहुचे नसीराबाद एस आई मृत्युंजय बहादुर ने जाँच कर शव का पंचनामा कर शव को पी एम के लिए भेजा ।उधर बेटी की मौत के बाद माँ देव कुमारी का रो रो कर बुरा हाल हो गया और रोते रोते माँ बेहोस हो जाती।मृतका अमिता अपने चार भाई बहनो में सबसे बड़ी थी ।उधर पिता रामनिधि पाल के मुताबिक सभी लोग खेत गए थे सबसे छोटा बेटा राजकिशोर ने बताया की दीदी फासी लगा ली है सभी लोग दौड़ कर घर पहुचे और शव को नीचे उतारा पर तब तक बेटी की मौत हो चुकी थी। वही ग्रामीणों के मुताबिक मन्सा का पुरवा मजरे पूरे राई गांव के एक युवक से युवती का प्रेम प्रसंग चल रहा था युवती युवक से शादी करना चाह रही थी पर परिजन युवती की शादी कही और तय कर दी इससे क्षुब्द युवती ने फासी लगाकर आत्म हत्या कर ली।
अनुज मौर्य/मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट