सलोन (रायबरेली)। शादी के बाद जब विवाहिता को प्रेमी की याद सताने लगी तो उसने पति के साथ लिए सात फेरे की मर्यादा को तार तार कर प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो गई।ससुराल जनों ने दोनों प्रेमी प्रेमिका के विरुद्ध मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी।जिसके बाद बुधवार को सलोन पुलिस के सामने हाजिर हुए दोनों प्रेमी जोड़ों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खाने लगे।तभी एक माह पूर्व शादी केे जोड़े मेंं विदा हुई लड़की के ससुराल पक्ष के लोगो ने अपनी बहू को प्रेमी के साथ हंसी खुशी विदा कर दिया।जानकारी के मुताबिक अयोध्या प्रसाद निवासी पकसरावा कोतवाली सलोन ने अपने पुत्र अरुण कुमार गौतम की शादी भदोखर थाना क्षेत्र के सेमरा मेजरगंज निवासी राम समुझ की पुत्री सरिता गौतम के साथ 19 नवम्बर 2019 को हुई थी।युवक के पिता के मुताबिक 10 दिसम्बर को मुम्बई जाने के लिए बेटे और बहू के साथ प्रयागराज स्टेशन पहुँचे।लेकिन बहू सरिता शाम को स्टेशन से अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई।काफी खोजबीन की तो पता चला की उनकी बहू दूसरी ट्रेन से कानपुर फिर लखनऊ अपने प्रेमी के पास चली गई।जिसके बाद युवक के पिता ने दोनों प्रेमी जोड़ों के विरुद्ध मुख्यमंत्री पोर्टल पर एक शिकायत दर्ज करवाई।वही स्थानीय पुलिस ने दोनों प्रेमी जोड़ों की खोजबीन के लिए दबिश दी, तो बुधवार को प्रेमी प्रेमिका सलोन कोतवाली पहुँच गये।सरिता के मुताबिक वर्ष 2013 से अंकित साहू पुत्र राजेश साहू निवासी सेमरा मेजरगंज को जानती थी।स्कूल से हुई जान पहचान कब मोहब्बत में बदल गई पता ही नही चला।सरिता के मुताबिक बीच सब कुछ जानते हुए उसके माता पिता ने उसकी शादी अरुण के साथ कर दी।लेकिन उसका दिल अंकित के पास लगा था।और उसी के याद में सही समय का इंतजार करती रही।
प्रयागराज स्टेशन पर उसे मौका मिला और वो ट्रेन से अंकित के पास पहुँच गई।हालांकि ससुराल पक्ष के लोग इन सब चीजों से अनजान थे।बुधवार को जब विवाहिता सरिता हाल ए दिल बया की तो ससुराल पक्ष व खुद लड़की के परिजनों ने लड़की को साथ रखने से इंकार कर दिया।लेकिन उसके प्रेमी अरुण और उसके परिजनों ने सरिता को अपनाते हुए मंदिर में शादी करने की बात कहकर उसे लेकर अपने घर चले गये।सलोन कोतवाल राम अशीष उपाध्याय ने बताया की दोनो पक्षो में सुलह समझौता हो गया है।
अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट