स्कूल बंद होने पर कैसे हो गणतंत्र दिवस की तैयारियां,दुविधा में संचालक
कुंडा,प्रतापगढ़: अवकाश तालिका से मौनी अमावस्या का अवकाश नहीं होने के कारण ज्यादातर स्कूलों में अवकाश नहीं बताया गया था !परंतु बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ़ द्वारा शाम तक अवकाश घोषित होने के बाद ज्यादातर स्कूल संचालक इस दुविधा में रहे कि अगर स्कूल बंद किया जाता है तो गणतंत्र दिवस की तैयारियां अधूरी रह जाएगी और यदि विद्यालय खोला जाता है तो संबंधित अधिक आदेश की अवहेलना होगी, स्कूल संचालकों ने बताया कि यदि आदेश स्कूल समय में आ गया होता तो गणतंत्र दिवस की तैयारी बृहस्पतिवार को करा कर शुक्रवार को विद्यालय बंद किया जा सकता था! क्योंकि गणतंत्र दिवस की तैयारियों में कम से कम 3 से 4 दिन का समय स्कूलों को मिलना चाहिए जिससे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभात फेरी जैसे कार्यक्रम की तैयारियां हो सके! अब इनकी न माने तो अधिकारियों के आदेश की अवहेलना होती है तो स्कूल खोल के रखें तो संचालकों को ऐसे नेताओं का सामना करना पड़ता है जिनका कोई अस्तित्व नहीं है ऐसे में यदि समय रहते आदेश मिला होता तो ठीक रहता।
विनोद मिश्रा रिपोर्ट