जिलाधिकारी ने टीम-11 के अधिकारियों के साथ की बैठक

51

लॉकडाउन के दौरान किसी भी तरह के सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति नही-जिलाधिकारी
प्रतापगढ़
जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने आज कैम्प कार्यालय के सभागार में कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव एवं आमजनमानस की सभी सुविधाओं को सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से गठित टीम-11 के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि लॉकडाउन अवधि के दौरान किसी भी तरह के सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति नही दी जायेगी। उन्होने कहा कि शासन के निर्देशों के क्रम में ही पास अपरिहार्य परिस्थितियों में ही निर्गत किये जाये। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि कोटा से आये हुये विद्याथी जो होम क्वारंटाइन किये गये है उनसे नियमित रूप से उनके मोबाईल नम्बर पर स्वास्थ्य की जानकारी ली जाये। जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि सूची प्राप्त कर इन विद्यार्थियों से संवाद बनाये रखा जाये यदि स्वास्थ्य के सम्बन्ध में कोई भी शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल स्वास्थ्य टीम भेजकर उसकी जांच करायी जाये। मुख्य चिकित्साधिकारी को इमरजेन्सी सेवा चलाने वाले निजी नर्सिग होमों में भी डाक्टरों को पीपीई किट, मास्क एवं सेनेटाइजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मेडिकल इन्फेक्शन को गम्भीरता से लेते हुये सीएमओ को निर्देश दिया कि निजी नर्सिंग होम में सर्जरी के पूर्व मरीजों का कोरोना सैम्पल की जांच करायी जाये तथा पूरे हास्पिटल को नियमित तौर पर सेनेटाइज कराया जाये तथा वहां आने वाले मरीजों तथा स्टाफ भी मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को गौशालाओं के लिये भूसा बैंक तैयार करने का निर्देश दिया। सोशल डिस्टेसिंग के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि मण्डी स्थल, बैंकों तथा राशन की दुकानों पर प्रत्येक दशा में अनुपालन कराया जाये। सेल्टर होम के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सेल्टर होम में रखे गये लोगों के स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं भोजन की व्यवस्था में कोई लापरवाही न बरती जाये। मनरेगा योजना के सम्बन्ध में निर्देश दिया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जल संचयन, शौचालय निर्माण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास निर्माण के कार्य में सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराया जाये ताकि मजदूरों को रोजगार मिल सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी श्रीराम यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Previous articleआंधी तूफान ने मचाया कोहराम जरूरी व्यवस्था हुई धड़ाम
Next articleऔर जब लाॅकडाउन के बीच गूंज उठी शहनाई ,लॉक डाउन के नियमो का किया गया पालन