प्रतापगढ़
बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के उत्तराधिकारी एवं जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था के अध्यक्ष पूज्य पंकज जी महाराज के आदेशानुसार संपूर्ण देश की संगतों के क्रम में ‘जयगुरुदेव संगत प्रतापगढ़’ का एक अप्रैल 2020 से चल रहा भोजन वितरण का 68 दिन बाद 7 जून 2020 को यादगार समापन हो गया । इस दौरान पूरे जनपद में 3,26,617 (तीन लाख छब्बीस हजार छः सौ सत्रह)लोगों की भोजन वितरण के माध्यम से लाकडाउन के समय विषम परिस्थितियों में उदरपूर्ति की गई । जयगुरुदेव संगत प्रतापगढ़ के आठ कम्युनिटी किचन कुल मिलाकर 230 स्वयंसेवी सेवादारों की अथक मेहनत की बदौलत 110 चिन्हित स्थानों पर भोजन वितरण में लगे रहे । इस भोजन वितरण में दस (10) वाहनों की बराबर मदद ली गई । 8 (आठ) जून से मंदिर और भोजनालय (होटल) खुल जाने से तथा स्थितियां सामान्य हो जाने पर ‘जयगुरुदेव संगत प्रतापगढ़ ने’ अपना भोजन वितरण अभियान बंद करने का निर्णय लिया । जयगुरुदेव संगत प्रतापगढ़ के कर्मठ अध्यक्ष श्री सूर्यबली सिंह ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों, पत्रकार बंधुओं तथा जनपद के समस्त गणमान्य नागरिकों को उनके भोजन वितरण के दौरान दिए जाने वाले सद्भावपूर्ण सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा आम जनमानस से बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के बताए रास्ते पर चलते हुए शाकाहारी, सदाचारी और नशामुक्त रहकर भजन-पूजा करने की अपील की है। जयगुरुदेव संगत के इस निःस्वार्थ सेवा भाव को देखकर लोग बाबा जयगुरुदेव एवं जयगुरुदेव संगत के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करना नहीं भूलते ।
सूर्यबली सिंह (अध्यक्ष जयगुरुदेव संगत प्रतापगढ़) के निर्देशन में चल रहे 68 दिवसीय भोजन वितरण में चिलबिला आश्रम के अतिरिक्त संगत की कुंडा ,लालगंज, आसपुर देवसरा इकाइयों ने पूरे उत्साह के साथ लोगों की सेवा की । इस भोजन वितरण में श्री राजकुमार विश्वकर्मा ,श्री रामकृष्ण मिश्र ,श्री प्रहलाद जायसवाल, अजय सिंह, वीरेंद्र यादव, आनंद चौधरी ,विवेक सौरभ ,विश्राम निर्मल, जगतपाल यादव ,दिलीप यादव, शिव साहब, सौरभ सिंह, बृजलाल गौड़, मनोज सिंह, इंद्रपाल यादव, अर्जुन ,सचिन, प्रदीप कुमार ,लाल बहादुर समेत बहुत से सेवादारों ने अपना सक्रिय सहयोग दिया।
अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट