जिम फिटनेस सेंटर खोले जाने के संबंध में जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

22

रायबरेली

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता, जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा, जिला प्रभारी संदीप जैन एवं जिला कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता के साथ रायबरेली जिम एसोसिएशन के अध्यक्ष शिशिर श्रीवास्तव एवं महामंत्री मो अकरम की ओर से शहर के फिटनेस सेंटर खोले जाने के संबंध में जिलाधिकारी महोदय को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट श्री जुगराज सिंह के माध्यम से प्रेषित किया गया। मीडिया प्रभारी गुरजीत सिंह तनेजा ने बताया की
ज्ञापन में मांग की गई है कि लॉकडाउन में जिम का व्यापार पूरी तरह से बंद होने से सारे जिम संचालक आर्थिक रूप से टूट चुके हैं। फिटनेस सेंटर का किराया, बिजली का बिल, स्टाफ का खर्च, बैंक का ब्याज आदि के बोझ से सब परिवार भुखमरी की कगार पर आ गए हैं। ज्ञापन के माध्यम से संचालकों ने शासन द्वारा निर्धारित सभी नियम और शर्तों के पालन करने का, जिसमें सेंटर को बिना एसी के चलाने, एक बार में अधिकतम 10 सदस्यों को ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रखने, मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करने, आरोग्य सेतु एवं आयुष कवच ऐप डाउनलोड करने तथा सेंटर को प्रतिदिन सैनिटाइज करने का लिखित आश्वासन दिया गया है। रायबरेली जिम एसोसिएशन की ओर से प्रभात कुमार शर्मा, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, नूर उद्दीन अहमद, जीशान हाशमी, सनी, नितिन श्रीवास्तव, दिलशाद नकवी, ज्ञान प्रकाश द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजिले की पहली कोविड-19 सैनेटाइजिंग फुल बाॅडी मशीन का हुआ शुभारम्भ
Next articleउत्तम स्वास्थ्य के लिए लिए सफ़ाई आवश्यक-लोकेश गुप्ता