स्वामी विवेकानन्द का जन्मदिवस समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने मनाया

21

महराजगंज रायबरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आवाहन पर स्वामी विवेकानन्द जी के जन्मदिवस के अवसर पर युवा घेरा कार्यक्रम महराजगंज और पहरेमऊ मे हुआ। सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा ज़िले से आए ज़िला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी ई वीरेंद्र यादव जी ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण किया व अपने सम्बोधन में कहा की स्वामी विवेकानन्द जी ऐसे संत थे जिन्होंने अध्यात्म को सामाजिक सरोकार से जोड़ा था उनके राष्ट्रवाद में गरीब वंचित के प्रति त्याग सेवा और समर्पण की प्राथमिकता थी उन्होंने विश्व में भारतीय ज्ञान व संस्कृति एवं गौरव का बोध कराया विवेकानंद जी मानते थे की संप्रदायिकता कट्टरता और इसके वंशजों के धार्मिक द्रड़ ने लम्बे समय से इस धरती को जकड़ रखा है इन्होंने दुनिया को सहिष्णुता और सार्वभौमिकता का पाठ सिखाया था युवा घेरा कार्यक्रम में युवा नेता धीरज यादव और अमावां आंशिक अध्यक्ष ने सम्बोधित करते हुए कहा की भाजपा सरकार में नवजवानों के लिए रोज़गार के घटते अवसर बढ़ती बेरोज़गारी महँगी शिक्षा छात्रसंघ के चुनावो पर रोक आनलाइन शिक्षा की दिक़्क़तें छात्रों नवजवानो के ऊपर योगी सरकार फ़र्ज़ी तरीक़े से मुक़दमों में फँसा देना बदहाल क़ानून व्यवस्था व क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध से गाँव घर की बहन बेटियां अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही हैं सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में हर वर्ग में चाहे नवजवान हो किसान हो व्यापारी हो बहन बेटिया सभी मौजूदा सरकार में अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है युवा घेरा कार्यक्रम के अन्तर्गत धीरज यादव ने बताया की मौजूदा सरकार अहंकार में चूर है २०२२ में इस सरकार को उखाड़ फेकने के लिए हर समाजवादी पार्टी का नौजवान अपने बूथ पर लड़कर समाजवादी पार्टी व अखिलेश यादव जी के हाथों को मज़बूत करेगी ।
इस अवसर पर अध्यक्ष समर यादव युवा नेता धीरज यादव वीरेंद्र यादव पूर्व विधायक श्याम सुंदर भारती अभिषेक यादव राजकुमार लोधी राजू यादव राम सनेही रामनरेश लखनऊवा यादव जी लालचंद सोनकर अंकुर विश्वकर्मा अनस बादशाह संजय सिंह राजू सिंह आदि मौजूद रहे।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleसभासदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर खोला मोर्चा
Next articleप्रभारी प्रियंका गांधी के जन्मदिवस पर तहरी भोज एवं जरूरतमंदो को कंबल वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन