Reliance Jio लाई कुंभ जियोफोन; जानें फीचर्स, सर्विसेज व अन्य डिटेल

158

कुंभ जियोफोन’ जियो के 4जी डाटा के साथ कुंभ में आने वाले लोगों की हर जरूरत को पूरा करेगा.

प्रयागराज (इलाहाबाद) में होने वाले कुंभ मेले के लिए रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने नई पेशकश की है. जियो ने ‘कुंभ जियोफोन’ लॉन्च किया है. यह पुराना जियोफोन ही है, जिसे कुंभ के मद्देनजर नई सर्विसेज के साथ लॉन्च किया गया है. ‘कुंभ जियोफोन’ जियो के 4जी डाटा के साथ कुंभ में आने वाले लोगों की हर जरूरत को पूरा करेगा.

ये सर्विसेज देगा

— कुंभ से जुड़ी जानकारी
— ट्रेन और बसों की रियल टाइम ट्रैवल इन्फॉरमेशन
— टिकट बुकिंग
— स्टेशनों पर यात्री आश्रय से जुड़ी जानकारी
— इमर्जेन्सी हेल्पलाइन नंबर
— एरिया रूट्स और मैप
— स्नान और रिलीजियस डे की जानकारी
— रेलवे कैंप मेला आदि

फीचर्स और फंक्शंस

— फैमिली लोकेटर: नाते-रिश्तेदारों की सटीक लोकेशन पता करने में करेगा मदद
— खोया—पाया: नाते-रिश्तेदारों या दोस्तों से अलग होने पर उन्हें फिर से मिलने में करेगा मदद

जियो टीवी पर मेले का टेलीकास्ट

‘कुंभ जियोफोन’ केवल सूचनाओं का ही जरिया नहीं है. इसमें उपलब्ध Jio TV पर श्रद्धालु कुंभ मेले के खास पर्वों और कार्यक्रमों का वीडियो प्रसारण देख सकेंगे. इसके अलावा पुराने कुंभ के आर्काइव भी होंगे. भक्ति संगीत के लिए ‘कुंभ जियोफोन’ में कुंभ रेडियो भी उपलब्ध है.

डेली क्विज के जरिए जीत सकेंगे प्राइज

— कुंभ जियोफोन में कुंभ के अंदर और आसपास होने वाले महत्वपूर्ण अलर्ट और अनाउंसमेंट भी सुने जा सकेंगे.
— कई गेम्स भी हैं मौजूद
— डेली क्विज: डेली कुंभ क्विज में भाग लेकर आप एक्साइटिंग प्राइजेस जीत सकते हैं.

अन्य चीजें

— फ्री लोकल, एसटीडी व रोमिंग कॉल्स, किसी भी नेटवर्क पर आर भारत के किसी भी हिस्से से
— अनलिमिटेड इंटरनेट
— जियो के सभी ऐप्स के साथ यू-ट्यूब, फेसबुक और व्हाट्सएप, गूगल मैप्स आदि की सुविधा

Previous articleसरकारी गौशाला व कांजी हाऊस का हुआ लोकार्पण
Next articleमोदी सरकार का बड़ा फैसला, आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को 10% आरक्षण