बछरावां (रायबरेली)। बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत लकड़ी माफियाओं का आरा जंगल वा हरे पेड़ों पर कहर बनकर चल रहा है। मुखबिर की सूचना पर बछरावां पुलिस ने थाना क्षेत्र के राजामऊ गांव में लाखों रुपए कीमत के लगभग 50 कुंतल हरे आम के पेड़ काटकर लोडिंग होते समय एक डीसीएम को पकड़ा है। पुलिस ने डीसीएम चालक व क्लीनर को भी हिरासत में ले लिया है। सनद हो बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजामऊ, इचौली, छोटकवाखेड़ा, मदाखेड़ा, नीवां, सुदौली सहित दर्जनों गांवों में बड़ी मात्रा में लकड़ी माफिया सक्रिय हैं। अवैध रूप से क्षेत्र में कट रही लकड़ी को लखनऊ सहित अन्य जनपदों में पार कराने के लिए लकड़ी माफियाओं ने अपना पूरा जाल फैला रखा है। ट्रांसपोर्टरों की मदद से बड़ी ही आसानी से यह लोग लाखों रुपए कीमत की लकडिय़ों को बाजारों तक पहुंचा देते हैं। थाना क्षेत्र के राजामऊ गांव में मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक डीसीएम में लगभग 50 कुतल हरे आम के पेड़ की कटी हुई लकड़ी की लोडिंग करते समय धर दबोचा। पुलिस डीसीएम चालक मोती लाल पुत्र सरजू व क्लीनर आसाराम पुत्र रामप्रसाद दोनों निवासी बाछूपुर थाना बछरांवा को हिरासत में लेकर पूछतांछ कर रही है। ड्राइवर ने बताया है कि यह लकड़ी राजकुमार पुत्र संत प्रसाद निवासी पस्तोर थाना बछरावां की है। प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर मणिशंकर तिवारी ने बताया कि सूचना पर मय पुलिस फोर्स पहुंचे तो हरे आम के पेड़ की लकड़ी लादी जा रही थी डीसीएम, डीसीएम चालक तथा क्लीनर को हिरासत में ले लिया गया है। लकड़ी के किसी भी प्रकार के कोई कागजात नहीं मिले हैं। मंडी समिति को भी सूचना दे दी गई है। जांच की जा रही है जांच उपरांत मुकदमा पंजीकृत कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। मंडी सचिव विवेक कुमार ने बताया है कि लगभग 50 कुंतल हरे आम की लकड़ी है 9900 का जुर्माना किया गया है।