Honda Activa को टक्कर देने आ रहा है Hero Destini 125, जानिए फीचर्स!

631

नया Hero Destini 125 (Duet 125) पूरी तरह से लॉन्चिंग के लिए तैयार है. ये कंपनी का पहला 125cc वाला स्कूटर होगा. इसकी टक्कर सीधे तौर पर Honda Activa 125 और Suzuki Access 125 से होगी.

भारत की उभरती हुई दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी Hero MotoCorp अब जल्द ही 125cc वाला पावरफुल स्कूटर लॉन्च करने जा रही है. कंपनी अपने नए Destiny 125 ऑटोमेटिक स्कूटर को 22 अक्टूबर को लॉन्च करेगी.

ये कंपनी का पहला 125cc वाला स्कूटर होगा. 125cc इंजन वाले स्कूटरों के सेगमेंट में अभी Honda और TVS का अच्छा दबदबा है. ऐसे में अब Hero MotoCorp भी इस सेगमेंट में कदम रखने जा रही है.

Hero Destini 125 को Hero duet 110cc स्कूटर के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड ही बनाया गया है लेकिन, इसके एक्सटीरियर को अपडेट किया गया है. इसमें 125cc का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन है, जो महिलाओं और पुरुषों दोनों को अट्रैक्ट करेगा.

Hero Destini 125 का इंजन करीब 8.5 hp पावर और 10 Nm टॉर्क जनरेट करेगा. उम्मीद की जा रही है कि स्कूटर 60 kmpl या उससे ज्यादा का माइलेज देगा.

Hero Destini 125 में डिस्क ब्रेक, साइड स्टैंड इंडिकेटर और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा. इसके अलावा स्कूटर में फोन चार्जिंग प्वाइंट भी होने की उम्मीद है.

कंपनी मार्केट में अपनी हिस्सेदार बढ़ाने की कोशिश कर रही है इसीलिए उसने 125cc इंजन सेगमेंट की ओर कदम बढ़ाएं हैं. Destini 125 को जयपुर के पास हीरो के सेंटर ऑफ इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी में बनाया गया है.

अपने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के आधार पर Hero Destini 125 पूरी तरह से Honda Activa 125, Honda Grazia, TVS NTorq, Aprilia SR 125 और Suzuki Access 125 को टक्कर देगी. उम्मीद की जा रही है कि यही नया 125cc वाला इंजन Hero Maestro Edge में भी लगाया जाएगा, जिसे कंपनी ने इसी साल Auto Expo में दिखाया था.

Previous articleJio ने ग्राहकों को दिया दीवाली का तोहफा, मिलेगा 100% कैशबैक
Next articleपंजाब के अमृतसर में बड़ा ट्रेन हादसा, 58 की मौत की पुष्टि, मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका