KGMC :महिला डॉक्टर ने की खुदकुशी, परिवारवालों ने सीनियर डॉक्टर पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

367

किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर मनीषा शर्मा ने ज़हर का इंजेक्शन लगाकर ख़ुदकुशी कर ली है. परिजनों का आरोप है कि उसी मेडिकल कॉलेज का एक सीनियर डॉक्टर उसे परेशान कर रहा था.

लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर मनीषा शर्मा ने जहर का इंजेक्शन लगाकर खुदकुशी कर ली है. परिजनों का आरोप है कि उसी मेडिकल कॉलेज का एक सीनियर डॉक्टर उसे परेशान कर रहा था और जब महिला डाक्टर ने जहर खाया था तब उसने इस बात की जानकारी दी थी.

मामला केजीएमयू के बौद्ध हॉस्टल का हैं जहां शुक्रवार की रात महिला डॉक्टर ने जहरीला इंजेक्शन लगा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. आज महिला डॉक्टर ने ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया. इस मामले में कल रात मृतका की बहन ने यूरो सर्जरी डिपार्टमेंट के सीनियर डॉक्टर उधम सिंह पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए वजीरगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी. इसके अलावा परिवार वालों ने मुख्यमंत्री से मामले को संज्ञान में लेने की अपील की है और आर्थिक सहयता देने की भी मांग की है.

पुलिस ने कहा है कि मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है. इस पूरे मामले में जो सबसे बड़ी बात जो सामने आई है वह यह है कि मृतका 2015 में व्यापम घोटाले में भी फंस चुकी है और बेल पर बाहर थी. इस पूरे प्रकरण में जब केजीएमयू वीसी से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने मीडिया से बात करने से मना कर दिया.

Previous articleमृतक के परिजनों ने जिला जेल के सामने लगाया जाम
Next articleमुंबई: बैग में मिला मॉडल मानसी दीक्षित का शव