UP: विधान परिषद चेयरमैन के बेटे की संदिग्ध मौत, हत्या के आरोप में मां गिरफ्तार

143

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के छोटे बेटे अभिजीत की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जाहिर किया है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के छोटे बेटे अभिजीत उर्फ विवेक की रविवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई. विवेक का शव दारुल शफा के डी ब्लॉक स्थित कमरा नंबर 28 में पाया गया. कमरे में मां और भाई भी मौजूद थे. परिवार वाले दावा कर रहे हैं कि रात में सोते वक्त अभिजीत के सीने में तेज दर्द था. इसके बाद वह सो गया और सुबह वह बिस्तर पर मृत पाया गया. पुलिस ने मौत को संदिग्ध बताया है.
हत्या का आरोप मां मीरा यादव पर लग रहा है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मां को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी मां ने अपने पति रमेश यादव पर ही हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी मां ने बताया कि मृतक अभिजीत नशे की हालात में घर में मारपीट और हंगामा किया करता था, मौत से पहले भी उसने मां से मारपीट की थी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है. साथ ही उन्होंने शोक संतप्त परिजन के प्रति संवेदना भी प्रकट की.

रमेश यादव ने की है दो शादियां
विधान परिषद के सभापति रमेश यादव ने दो शादियां की हैं. पहली पत्नी प्रेमा देवी है जो एटा जिले में रहती हैं. उनका बेटा आशीष यादव पूर्व में एटा सदर से विधायक भी रह चुका है. दूसरी पत्नी मीरा यादव हैं जो राजधानी के दारुल शफा स्थित बी ब्लाक के कमरा नंबर 137 में अपने दो बेटों अभिषेक यादव उर्फ लक्की व छोटे बेटे विवेक यादव उर्फ अभिजीत यादव उर्फ विक्की रहती हैं.

‘सीने में दर्द के बाद सोया था अभिजीत’
रविवार सुबह विवेक उर्फ अभिजीत अपने बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ा मिला. परिजनों का कहना है कि विवेक शनिवार रात करीब 11 बजे घर आया था. तब उसने सीने में दर्द की जानकारी मां को दी थी. मां ने सीने में मालिश कर उसे सुला दिया था. सुबह जब काफी देर तक अभिजीत नहीं उठा तो मां उसे उठाने पहुंची. शरीर में कोई हरकत न होती देख भाई को भी बुलाया. भाई ने विवेक की नब्ज जांची तो पता चला उसकी मौत हो चुकी थी.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौत को संदिग्ध बताया है. इंस्पेक्टर हजरतगंज राधारमण सिंह ने बताया कि विवेक दारुल शिफा के बी ब्लॉक के कमरा नंबर 137 में रहता था. शनिवार रात खाना खाने के बाद वह मां और भाई के साथ कमरे में सोया था. अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी मौत हो गई.

Previous articleUP के 850 से ज्यादा किसानों का कर्ज चुकाएंगे अमिताभ बच्चन, 5.5 करोड़ से अधिक है अमाउंट
Next articleसात फेरों के बाद सात जन्मों के बंधन में बंधेंगे दीपिका-रणवीर, शादी के लिए दिन मुकर्रर