आखिर इस अधिकारी के लिए महिलाओं ने क्यो निकाला कैंडल मार्च

205

सलोन रायबरेली-चर्चित क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह के तबादले का विवाद थमने का नाम नही ले रहा है।प्रधानसंघ अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख सलोन द्वारा मुख्यमंत्री को फैक्स भेजकर तबादला निरस्त कराये जाने की मांग की।सोमवार को देर शाम सलोन क्षेत्र के लगभह एक सैकड़ा से अधिक महिलाओ वा पुरूषों ने क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचकर कैंडल मार्च निकाल कर सीओ विनीत सिंह का तबादला निरस्त कराये जाने की मांग शासन से की है।जानकारी के मुताबिक शनिवार को शासन द्वारा क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह का स्थानांतरण कन्नौज कर दिया गया।इस दौरान सलोन सहित ग्रामीणों क्षेत्रो में उनके तबादले को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।सूत्रों की माने तो सीओ विनीत सिंह द्वारा सलोन नगर पंचायत व आसपास के ग्रामीणों इलाको में अवैध तरीके से जमीन पर कब्जेदारी को लेकर भू माफियाओ की फ़ाइल पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई और जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर की गई थी। आवेध जमीन की कब्जेदारी क्षेत्र में लगभग दस करोड़ रुपये बताई गई।इसी के दूसरे दिन सीओ विनीत सिंह का गैर जनपद स्थानांतरण हो गया।
हालांकि प्रधानसंघ अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, ब्लाक प्रमुख निर्मला देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनीता देवी, ग्राम प्रधान और भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष द्वारा तबादला निरस्त किये जाने की मांग को लेकर पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फैक्स भेजा जा चुका है।वही सोमवार की शाम लगभग सौ से अधिक महिलाओ एवम पुरुषों ने कैंडल मार्च क्षेत्राधिकारी कार्यालय तक निकाल कर सीओ विनीत सिंह के तबादले को शासन द्वारा वापस लेने की मांग की गई है।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleऔर जब खेल खेल में बच्चे हो गए गायब,पुलिस ने इस तरह खोज निकाला बच्चो को
Next articleयुवाओं को रोजगार देने के बजाय रोजगार छीन रही हैं भाजपा सरकार:अनीश राजा