उपजिलाधिकारी व तहसीलदार ने सुनी फरियादियों की समस्याएं

113

ऊँचाहार (रायबरेली)। आज ऊँचाहार तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम उप जिलाधिकारी ऊँचाहार केशव नाथ गुप्ता व तहसीलदार ऊँचाहार शालिनी सिंह तोमर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ आज संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम में शिकायतों का अंबार लग गया आज ज्यादातर शिकायतें राजस्व विभाग की व पुलिस विभाग की की रही आज समाधान दिवस कार्यक्रम में उप जिला अधिकारी केशव नाथ गुप्ता ने कार्यक्रम में आए फरियादियों के सामने ही अधिकारियों को साफ-साफ बताया कि सभी फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण करें किसी भी फरियादी को कोई समस्या न हो किसी के साथ कोई भेदभाव न किया जाए आज उपजिलाधिकारी ने फरियादियों के सामने ही जिस विभाग की शिकायत आ रही थी उस विभाग से संबंधित अधिकारी के सामने ही शिकायत को जल्द से जल्द निस्तारण करने का आदेश दिया आज संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम में राजस्व विभाग की 35 शिकायतें, पुलिस विभाग की 22 शिकायतें, विकास विभाग की 12 शिकायतें, जल निगम की 1 शिकायत ,वन विभाग की 3 शिकायतें, विद्युत विभाग की 3 शिकायतें ,पी डब्लू डी की एक सिकायत आई जिसमें से 5 शिकायतों का निस्तारण तुरंत कर दिया गया बाकी मामलों में संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया की मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करें आज संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपजिलाधिकारी केशव नाथ गुप्ता, तहसीलदार शालिनी सिंह तोमर, कोतवाल ऊंचाहार बृजमोहन, नायब तहसीलदार पवन कुमार शर्मा, राजस्व निरीक्षक उमाशंकर मौर्य, अखिलेश मौर्य, मालबाबू जयसिंह , लेखपाल ऊँचाहार विनोद कुमार मौर्य, हनुमंत प्रसाद, दीपांकर साहू, जगतपुर थाना प्रभारी व गदागंज थाना प्रभारी सहित ऊँचाहार तहसील के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleगेंहू लदी ट्रैक्टर-ट्राली से दो स्कोर्पियो की हुई भीषण टक्कर टक्कर में एक दर्जन से अधिक घायल तीन लखनऊ रिफर
Next articleगर्मी में तड़प रहे थे नवजात शिशु नही पसीजा महिला सी एम एस का दिल