रायबरेली। विकास खंड बछरावां के इसिया ग्रामसभा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवराज सिंह चैधरी के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय को कायाकल्प योजना के तहत चमकाया गया है। बताते चलें कि लंबे समय से विद्यालय की बाउंड्री वाॅल व विद्यालय के कमरों की फर्श टूटी हुई पड़ी थी जिसमें पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों को समस्या का सामना करना पड़ता था। ग्राम प्रधान द्वारा कायाकल्प योजना के तहत विद्यालय की रंगाई पुताई और विद्यालय को चमकाने का सार्थक प्रयास किया गया है। वर्तमान समय में विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे भी अपने को सुरक्षित महसूस रहे हैं। सरकार की महत्वपूर्ण योजना कायाकल्प योजना के तहत विकास खंड बछरावां के दर्जनों विद्यालयों को शामिल कर चमकाने का काम किया जा रहा है। विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम की तरह साफ-सफाई कराई जा रही है। विद्यालय में प्रेरणा से ओतप्रोत स्लोगन का प्रयोग कर विद्यालय को सजाया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा व्यवस्था को देखते हुए विकासखंड बछरावां के छह विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम से भी शिक्षा दी जा रही है। इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवराज चैधरी ने बताया कि विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम से बच्चों को शिक्षा देने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजा गया है। जिससे कि आगामी शिक्षा सत्र में बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा मिल सके।