रायबरेली। केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित प्रबन्ध समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीएम प्रशासन राम अभिलाष ने कहा कि विद्यालय का पठन-पाठन को और अधिक बेहतर बनायें। इसके अलावां विद्यालय के टूटे-फूटे सामान, कबाड़ आदि हो तो उसके निष्प्रयोज्य साम्रगी घोषित कराकर कार्यवाही करें। छात्र-छात्राओं में पढ़ाई के साथ-साथ उनमें इस प्रकार के रूचियों के बढ़ावा दिया जाये जिससे संस्कारों से युक्त होकर वह अपना सर्वांगीण विकास कर सकें। समिति के सदस्यों व प्राचार्य संजीव कुमार अग्रवाल ने बैठक की कार्यवाही की पुष्टि, बोर्ड परीक्षाओं के छात्र-छात्राओं की तैयारियों, क्षतिग्रस्त बाउड्रीवाल, विद्यालय भवन मरम्मत का कार्य एवं रख-रखाव के बारे में विस्तार से बताया। चल रहे 28 अधिक कक्ष के निर्माण की प्रगति से भी अवगत कराया। सीसीटीवी कमरे लगावाये जाने, स्टेट पर शेड का कार्य, सुरक्षित पेयजल हेतु आरओ प्लाट लगवाये जाने के साथ ही विद्यालय की रोड मरम्मत, पेन्टिंग एवं इण्टरलाकिंग आदि कार्यों सहित कई अन्य बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर एडी सूचना प्रमोद कुमार, डॉ. चम्पा श्रीवास्तव, तमीजुद्दीन सिद्दीकी, कौशलेन्द्र सिंह, नीतू सिंह, अंजली, अनिल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।