गरीबों को दे रहें नई रोशनी डॉ अनुज कुमार कुशवाहा

123

सलोन (रायबरेली) । सलोन विकास क्षेत्र में लगभग एक माह से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम टीम द्दारा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में बच्चो का स्वास्थ परीक्षण किया जा रहा है।जिसमे 30 सितम्बर व एक अक्टूबर को प्राथमिक विद्यालय पारी व मोहम्दाबाद में बच्चो का स्वास्थ परीक्षण किया गया।विद्यालय में अध्ययनरत छात्रा शिखा (10) वर्ष व शरीफ (7), आशिया (8)वर्ष को जन्मजात आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत पायी गयी।प्राथमिक स्वास्थ केंद्र प्रभारी डा0 पी0के0 बैसवार के निर्देश पर स्वास्थ परीक्षण कर रहे नेत्र चिकित्सक डा0 गयासुद्दीन ने बच्चों के अभिभावकों के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन में आंखों की जांच की गयी।जिसके बाद राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य टीम द्दारा बच्चो के आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत मिलने पर उनको जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।शनिवार को डा0 अनुज कुमार कुशवाहा के कुशल निर्देशन में बच्चों के मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया गया।सोमवार को जिला अस्पताल से बच्चों को निःशुल्क दवा चश्मा देकर अभिभावकों के साथ उनके घर भेज दिया गया।इस मौके पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ टीम के सुमन स्टाफ नर्स, देवेन्द्र भारती नेत्र परीक्षण अधिकारी, रामप्रसाद मौजूद रहे।

अनुज मौर्य /प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleआगामी त्योहार पर व्यापारियो के हितो के लिए व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौपा
Next articleसर्पदंश ने ले ली युवक की जान