रबी विपणन वर्ष 2019-20 में अब 104 गेहूँ क्रय केन्द्रों की सूची अनुमोदित
रायबरेली: जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर रबी विपणन वर्ष 2019-20 के लिए किसानों से सीधे गेहूँ क्रय किये जाने और उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ दिलाये जाने हेतु 103 गेहूँ क्रय केन्द्र अनुमोदित किये गये थे। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेश पर तहसील महाराजगंज के विकास खण्ड बछरावा में उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड का साधन सहकारी समिति असहन जगतपुर तथा क्रय एजेन्सी पीसीएफ के तहसील ऊँचाहार के विकास खण्ड जगतपुर में साधन सहकारी समिति लिमिटेड असहन जगतपुर एवं तसहील सलोन के विकास खण्ड डीह में साधन सहकारी समिति खेतोधन गेहूँ क्रय केन्द्र को निरस्त किया गया है तथा क्रय एजेन्सी के पीसीएफ के 04 नये गेहूँ क्रय केन्द्र साधन सहकारी समिति लिमिटेड डीह, साधन सहकारी समिति लिमिटेड मलके गांव, साधन सहकारी समिति घूरे मऊ तथा साधन सहकारी समिति लिमिटेड मोहनगंज एट सलोन मण्डी (नवीन) अनुमोदिय किये गये है। जनपद में अब कुल गेहूँ क्रय केन्द्र की संख्या 104 हो गयी है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि रबी विपणन वर्ष में किसानों से सीधे गेहूँ को क्रय किये जाने और उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य लाभ दिलाने की आवश्यक कार्यवाहियां पूरी कर इस सन्दर्भ में प्रचार-प्रसार आदि कर किसानों की सुख-सुविधाओं की व्यवस्था इलेक्ट्रानिक कांटा आदि की व्यवस्था गेहूँ क्रय केन्द्रों पर रखे।
खाद्य विभाग के 10 एस0एफ0सी0 के 08, यूपी एग्रो0 के 03, उ0प्र0 कर्मचारी कल्याण निगम के 04, पी0सी0एफ0 के 67, भारतीय खाद्य निगम के 01 तथा यू0पीएस0एस0 के 11 कुल 104 गेहूँ क्रय केन्द्रों की सूची अनुमोदित कर दी गई है।
यह जानकारी जिला खाद्य विपणन अधिकारी/अपर जिला खरीद अधिकारी सौरभ कुमार यादव ने दी है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट