रायबरेली। – बछरावां थाना क्षेत्र के रेन गांव में स्थित आश्रम पद्धति से चलने वाले आवासीय बालिका इंटर कॉलेज कॉलेज में मंगलवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब स्कूल में पढ़ने वाली दर्जनों छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। सभी छात्राओं के अचानक पेट में दर्द होने लगा, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में बछरावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां सभी बच्चियों का इलाज चल रहा है।
बछरावां थाना क्षेत्र के रेन गांव में बने आश्रम पद्धति के तहत चलने वाले इस स्कूल को देखिए, सरकार भले ही यहां पर पड़ने वाली गरीब घरों की छात्राओं को शिक्षित करने के लिए रहने खाने और पढ़ने की व्यवस्था की हो लेकिन विद्यालय के जिम्मेदार लोगों की लापरवाही के चलते दूषित नाश्ता करने से स्कूल में पढ़ रही दर्जनों छात्राओं की तबियत बिगड़ गई। देखते ही देखते अधिकांश छात्राओं के पेट में दर्द शुरू हो गया। छात्राओं की माने तो सुबह दलिया का नाश्ता किया गया। उसके बाद से सभी छात्राओं के पेट में दर्द शुरू हो गया, जिनको तुरंत आनन फानन का चढ़ावा के सीएससी में भर्ती कराया गया। वहीं गंभीर छात्राओं को करीब 13 बालिकाओं को जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
वही सूचना पर तत्काल जिलाधिकारी छात्राओं की तबियत का हाल जानने अस्पताल पहुँच गई साथ ही पुलिस अधीक्षक, सी एमओ आदि अधिकारी रहे मौजूद, जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जाँच के लिए टीम घटित कर दी व जल्द से जल्द असलियत क्या है उसकी जानकारी उन्हें दी जाये का आदेश जारी कर दिया।
अनुज मौर्य /अनूप सिंह रिपोर्ट