प्रतापगढ़
पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय के निर्माण में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम प्रधान के विरूद्ध होगी कार्यवाही-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार की अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय के सभागार में पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय के निर्माण के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि जनपद में 407 नये पंचायत भवन के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है जिसमें से 180 पंचायत भवन हेतु जमीन आंवटित हो गयी है और 17 पंचायत भवन हेतु धनराशि प्राप्त हो गयी है तथा 16 पंचायत भवनों पर कार्य प्रारम्भ हो गया है। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विकास खण्डों के एडीओ पंचायत को निर्देशित करते हुये कहा कि पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय की प्रगति खराब है इसलिये फील्ड में कार्य करते हुये प्रगति में तेजी लाये तथा कल शाम तक ग्राम पंचायत में पंचायत भवन के निर्माण का प्रस्ताव जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रस्तुत करें। पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय का निर्माण शासन की प्राथमिकता है और 15वें वित्त से प्राप्त धनराशि का उपयोग पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय पर व्यय किया जायेगा इसके निर्माण करने के बाद जो धनराशि बचेगी वह सभी अन्य मदों में खर्च की जायेगी। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि यदि किसी भी ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा इस कार्य में विचलन या लापरवाही बरती जायेगी तो उस ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम प्रधान के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। पंचायत भवन का निर्माण मनरेगा एवं पंचायत निधि की धनराशि से कराया जायेगा। बैठक में जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित समस्त एडीओ पंचायत उपस्थित रहे।
अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट