डलमऊ रायबरेली – चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद डलमऊ के वीआईपी घाट पर एक वर्ष पूर्व बने पुल पर लोक निर्माण विभाग के द्वारा लोकार्पण का पत्थर लगा दिया गया सूचना मिली तो मौके पर एसडीएम पहुंचे और पत्थर को हटवा दिया डलमऊ नगर पंचायत के अंतर्गत स्थित सड़क घाट व वीआईपी घाट के मध्य एक वर्ष पूर्व लोक निर्माण विभाग के द्वारा लगभग 85 लाख की लागत से पुल का निर्माण कराया गया लेकिन विभाग द्वारा लोकार्पण नहीं कराया गया।
शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों के द्वारा पुल पर लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद एवं क्षेत्रीय विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह के नामकरण का लोकार्पण पत्थर लगाया जा रहा है इसकी सूचना कस्बे वासियों के द्वारा एसडीएम डलमऊ को दी गई सूचना पर पहुंचे उप जिलाधिकारी डलमऊ आशीष कुमार मिश्र ने मामले की पड़ताल की नगर पंचायत के कर्मचारियों से बात की तो पता चला कि पत्थर पीडब्ल्यूडी के द्वारा लगाया जा रहा है जिस पर आचार संघिता पर लगाए गए पत्थर को एसडीएम ने मौके से हटवा दिया एसडीएम डलमऊ आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद लोकार्पण का पत्थर लगवाया गया था इसे सूचना मिलने पर मौके पर जाकर हटवा दिया गया है ।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट