रायबरेली। पुरानी पेंशन बहाली मंच द्वारा जारी कार्य बहिष्कार के दूसरे दिन सदर तहसील क्षेत्र में कर्मचारियों एवं शिक्षकों का हुजूम उमड़ा। धरना स्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह ने तथा संचालन रणवीर सिंह ने किया। धरना प्रदर्शन की समीक्षा करते हुए प्रांत के पर्यवेक्षक इंजीनियर राजेश वर्मा एवं इंजीनियर राजीव गंगवार ने आंदोलन की प्रशंसा करते हुए कहा कि रायबरेली से भारी संख्या में लोगों का इस आंदोलन में भाग लेना इस बात का प्रमाण है कि हम अपने मकसद में जल्द कामयाब होंगे। डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के अखिलेश्वर श्रीवास्तव ने सरकार को सचेत किया मांगे मान ले या फिर बड़े आंदोलन का सामना करने के लिए तैयार रहें। संयोजक प्रमोद अवस्थी ने सभी कर्मचारियों शिक्षकों से पूर्ण कार्य बहिष्कार की अपील की। इस मौके पर सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता संजय गुप्ता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता वशिष्ठ मिश्र, अनिल कुमार पांडे आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। प्राथमिक विद्यालयों में भी शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर कार्य बहिष्कार किया।