प्रवासी श्रमिक में कोरोना पाजिटिव मिलने से मचा हडकंप

49

श्रमिक गांव पहुंचने के बाद दूसरे दिन आया क्वॉरेंटाइन सेंटर

लालगंज रायबरेली। क्षेत्र में एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव मिला है।उसके बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। उल्लेखनीय है कि सकतपुर ग्राम सभा के भगवान बक्स खेड़ा गांव का रहने वाला संतोष कुमार दिल्ली में रोजगार के सिलसिले में रहता था। लाकडाउन के चलते रहने व खाने की समस्या हुई तो 10 मई को वह दिल्ली से ट्रक द्वारा अपने घर आने के लिए चल दिया। किसी प्रकार 11 मई को ट्रक से दिल्ली से लखनऊ तथा लखनऊ से बछरावां होते हुए लालगंज के करुणा बाजार चौराहे पर पहुंचा। लालगंज उतरने के बाद वह पैदल लालगंज अस्पताल पहुंचा जहां उसने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराना चाहा। लेकिन चिकित्सीय टीम के मौजूद न होने के चलते स्वास्थ्य परीक्षण नहीं हो सका। देर शाम होने के चलते उसने फोन कर अपने भाई व पुत्र को बुला लिया और उनके साथ बाइक से घर चला गया।रात भर रुकने के बाद दूसरे दिन 12 मई को वह अपने भाई के साथ लालगंज स्थित बख्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर आया और स्वास्थ्य परीक्षण कराया। उसकी तबीयत खराब होने के चलते चिकित्सकों ने उसे सरस्वती विद्या मंदिर में बने क्वारेंटाईन सेंटर भेज दिया। जहां वह एक कमरे में अन्य चार लोगों के साथ था। वर्तमान में बराती लाल गंगाराम सरस्वती विद्या मंदिर में 65 लोग रुके हुए हैं जिनमें से 15 लोगों का सैंपल जांच के लिए गया था। उनकी रिपोर्ट आने में संतोष को पाजिटिव पाया गया है। कोरोना की सूचना मिलते ही एसडीएम, तहसीलदार ,क्षेत्राधिकारी ,अधिशासी अधिकारी आदि मौके पर पहुंचे और उसे एंबुलेंस से जिला मुख्यालय भेजा गया है। पूरे विद्यालय को सैनिटाइज कराया गया है। भगवान बख्शखेड़ा गांव को लागडाउन कराकर टीम बनाकर इस बात का सर्वे कराया जाएगा कि संतोष गांव आने के बाद किन लोगों के संपर्क में आया था।

अनुज मौर्य /सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleआखिरकार मृतक की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने से लोगो ने ली राहत की सांस
Next articleकिसके अंतिम संस्कार मे पुलिस बल से लेकर उच्च अधिकारी थे मौजूद