ब्लूमिंग चाइल्ड पब्लिक स्कूल मे बाल दिवस के रूप में मनाई गई चाचा नेहरू जयंती

33

लालगंज रायबरेली ब्लूमिंग चाइल्ड पब्लिक स्कूल बाल्हेमऊ ऐहार मे पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर बाल दिवस के रूप में मनाई गई तथा कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक स्वादेश यादव व प्रधानाचार्य प्रीति सिंह कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया साथ ही विद्यालय के बच्चों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें भाषण समूह गीत नृत्य संगीत की प्रस्तुत की गई प्रतिभागी बच्चों के लिए प्रधानाचार्य के द्वारा उत्साहवर्धन के लिए उनको पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया साथ ही विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के द्वारा बच्चों के लिए विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिससे छात्र छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान छा गई और विद्यालय प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान हो उठा इस मौके पर प्रधानाचार्य द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों को विस्तार से वर्णन किया गया तथा विद्यालय की ओर से बच्चों में उत्साह वर्धन के लिए भानु प्रताप यादव,मानसी निर्मल,प्रियांशी पटवा,चांदनी सिंह,पल्लवी सिंह,निधि निर्मल,शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

बाल दिवस पर हुई साइकिल रेस बच्चों को मिला पुरस्कार

ग्राम पंचायत ऐहार प्रधान प्रतिनिधि राजेश फौजी के द्वारा बाल दिवस के मौके पर बच्चों की साइकिल रेस कराई गई जिसमें बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया साथ ही पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन संबंधित जानकारी विस्तार से बच्चों को बताया इस मौके पर सुनील यादव, आशीष वर्मा, भोला यादव, कमल वर्मा व अन्य सम्मानित ग्रामवासी मौजूद रहे!

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleमहारास लीला के द्वारा ही जीवात्मा-परमात्मा का मिलन हुआ-झिलमिल महाराज
Next articleउजाड़े गए मुसहर बस्ती के मासूमों ने टूटे ‘अपनी पाठशाला’ में बाल संसद लगायी और बाल दिवस भी मनाया