ब्लॉक प्रमुख पद के लिए बीकापुर में त्रिकोणीय मुकाबला

36

अयोध्या:-

शुक्रवार को किसी उम्मीदवार ने नहीं लिया वापस नामांकन पत्र।

निर्वाचन अधिकारी और एसडीएम ने प्रत्याशियों के साथ की बैठक

बीकापुर ब्लाक प्रमुख पद पर शनिवार को होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारी पूरी हो चुकी है उप जिलाधिकारी केडी शर्मा और पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने मतदान स्थल पर पहुंचकर तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। शुक्रवार को किसी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र वापस न लिए जाने के कारण तीन उम्मीदवारों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार बन गए हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग से लिए आरक्षित बीकापुर ब्लाक प्रमुख पद की सीट के लिए भाजपा समर्थित उम्मीदवार दिनेश कुमार वर्मा के अलावा सपा समर्थित उम्मीदवार पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक कुमार यादव एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख मातादीन निषाद द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। निर्वाचन अधिकारी जय नाथ गुप्ता ने बताया कि जांच में सभी के नामांकन वैध पाए गए है। शुक्रवार को किसी भी उम्मीदवार द्वारा अपना नामांकन पत्र वापस नहीं लिया गया है। निर्वाचन अधिकारी जय नाथ गुप्ता ने उप जिलाधिकारी केडी शर्मा के साथ तीनों प्रत्याशियों के साथ शुक्रवार शाम को विकास खंड पर बुलाकर निर्वाचन स्थल का निरीक्षण कराया गया। एवं निर्वाचन की पारदर्शिता के संबंध में बताते हुए मतदान के नियमों की जानकारी दी गई।

मनोज तिवारी रिपोर्ट

Previous articleटेम्पो पलटने से एक की मौत एक अन्य घायल
Next articleचंदापुर स्टेट के बड़े राजा की बड़ी बेटी ने किया जिले का नाम रोशन ,मुख्यमंत्री ने किया पुरस्कृत