लोकार्पण से पहले ही क्षतिग्रस्त हो गई जिला पंचायत निधि से  बनी इँटर लाँकिग सड़क

58

तिलोई,अमेठी– तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत फत्तेपुर के अंतर्गत लालपुर संपर्क मार्ग से पूरे मिश्रन का पुरवा गांव तक लगभग 300 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण जिला पंचायत निधि से करवाया गया है। जो लोकार्पण से 1 सप्ताह पहले ही पूरी तरह से जगह-जगह धँस चुकी है , गौरतलब हो कि लाखों रुपए की लागत से इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन करवाया गया था जिसके चलते इंटरलॉकिंग की ईट टूट कर टुकड़े हो गए हैं इंटरलॉकिंग सड़क जगह-जगह धँस गई है, श्रीमती शिवकली मौर्य अध्यक्ष जिला पंचायत अमेठी के कर कमलों द्वारा इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण का पत्थर तो लगा दिया गया है। लेकिन लोकार्पण करने के लिए किसी के दर्शन नहीं हुए है। ग्रामीणों का कथन है कि लोकार्पण से पहले ही यह सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है ईट टूट चुकी हैं जगह-जगह सड़क धंस चुकी है गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य करवाए जाने का यह खामियाजा हम ग्राम वासियों को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए सड़क की जांच करवाए जाने की मांग की है , इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह से गुणवत्ता विहीन इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह उनके विभाग का मामला नहीं है मामला जिला पंचायत से संबंधित है यदि ग्राम पंचायत का प्रकरण होता तो इस संबंध में वह जांच करवा कर कार्यवाही करते , दूसरी ओर इस मामले को लेकर जब अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत रविंद्र कुमार गुप्ता से मोबाइल नंबर 94 50 170 725 पर संपर्क किया गया तो उनसे वार्ता नहीं हो सकी।

मोजीम खान रिपोर्ट

Previous articleतेजी के साथ रात के अंधेरे मे हो रहा अवैध खनन
Next articleखेल से बच्चों में बढता है शारीरिक व मानसिक विकास, बढ़ती है प्रतिस्पर्धा की भावना-आशीष पाठक