हँसते हँसते सब को रुला गये कोतवाली के दादा कृष्ण नारायण

1170

सलोन,रायबरेली।सलोन कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षी चालक कृष्ण नारायण मिश्रा का कोरोना पॉजीटिव होने के चलते स्वरूप रानी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया।उनके निधन की खबर पर सलोन कोतवाली परिसर में शोक की लहर दौड़ गई।आरक्षी चालक के निधन की खबर थानाध्यक्ष समेत आधा दर्जन पुलिस कर्मी अंतिम संस्कार में शामिल हुए।जानकारी के मुताबिक कृष्ण नारायन मिश्र नौगवा पोस्ट बेलसारा थाना कौंधीयरा जनपद प्रयागराज के रहने वाले थे।विगत सात वर्षो से कृष्ण नारायण सलोन कोतवाली में चालक के पद पर कार्यरत थे।चार दिसम्बर को अचानक उनकी तबियत बिगड़ी थी।जिसके फौरन बाद कृष्ण नारायण अवकाश लेकर अपने गांव इलाज के लिए निकल गए थे।उनका टेस्ट कराया गया तो जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई थी।जिसके बाद उन्हें स्वरूप रानी मेडिकल कालेज प्रयागराज में वेंटिलेटर पर रखा गया।शनिवार देर रात लगभग डेढ़ बजे उनके निधन की सूचना सलोन कोतवाली पुलिस को दी गई।थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि मुख्य आरक्षी कृष्ण नारायण मिश्रा के अचानक निधन की खबर से कोतवाली परिसर में शोक की लहर है।डियूटी पर रहते हुए उन्होंने हमेशा अपने कर्तव्यों का पालन किया है।शोक संवेदना देने वालो में उपनिरीक्षक मृत्युंजय सिंह,विवेक त्रिपाठी, पंकज तिवारी,संजय शर्मा,कर्मवीर सिंह,रवि चौरसिया,आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleसंदिग्ध अवस्था में खेत में मिला किसान का शव ग्रामीणों में मचा हड़कंप
Next articleमहिला स्वास्थ्य में ‘हिम्मत’ देगा योगदान