हरे पेड़ों की कटाई चल रही धड़ल्ले से वन विभाग की मिलीभगत से ठेकेदारों के हौसले बुलंद

183

लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के बहाई चौकी के तहत हरे पेड़ों की कटाई धड़ल्ले से चल रही वन विभाग की मिलीभगत से ठेकेदारों के हौसले बुलंद मामला पूरे झाउलाल गांव के पास महुआ के हरे पेडों की कटान अंधाधुंध चल रही है।वन विभाग के अधिकारियों ने ठेकेदार से मिली भगत कर हरे पौधों का परमिट जारी कर दिया है।पूरे झाउलाल गांव के षिवषंकर यादव ने तहसील दिवस मे प्रार्थना पत्र देकर हरे पौधों की कटान पर रोक लगाने की मांग की है।बताते है कि ठेकेदार ने पांच पौधों का परमिट लिया है।वहीं महुआ के 19 पेडों के कटान की योजना है।वन विभाग के अधिकारी बिना मौके की जांच पडताल किये ही वृक्षों के कटान के परमिट जारी कर देते है।गौरतलब है कि जहां योगी सरकार करोडों रूपया पर्यावरण संरक्षित करने मे खर्च कर रही है,वहीं वन विभाग सरकार की मंषा पर पानी फेर रहा है।सरकार के द्वारा करोंडो नये पौध हर वर्ष लगवाये जाते है,लेकिन वन विभाग के अधिकारी वन माफियाओं से लेन देन करके हरे पेडों के परमिट जारी कर जहां मालामाल हो रहे है वहीं सरकार के पर्यावरण बचाने की योजना पर भी पानी फेरने पर तुले हुये है। सरकार हरे पेड़ों के लगाने में करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही वहीं वन विभाग की मिलीभगत से ठेकेदारों के हौसले बुलंद इस कदर की पेडों की कटाई अंधाधुंध कर रहे।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleदिव्यांग बच्चों ने शहीदों को अर्पित किया श्रद्धासुमन
Next articleगैस सिलेंडर से होटल में लगी आग बड़ा हादसा होते टला