आत्मरक्षा के लिए जरूरी है कराटे सीखना

232

रायबरेली। जिला कराटे संघ की ओर से शहर के पटेल बाल शिक्षा निकेतन दरीबा तिराहा में कराटे कैम्प का आयोजन हुआ, जिसमें कराटे संघ के अध्यक्ष राकेश गुप्ता व सचिव क्षितिन्द्र शास्त्री व संयुक्त सचिव अखण्डद्वीप सोनकर एवं विद्यालय के प्र्रबन्धक सत्यनाम शमिल रहे। इस कैम्प के कराटे के विशेष गुण व टेक्निक, दांव-पेंच छात्र-छात्राओं को सिखाया जा रहा है। समाज में चल रहे अपराधों को अपनी व अपने परिवार की रक्षा कैसे करते हैं? इस कैम्प के शिविर में विद्यालय के 250 से 500 छात्र-छात्रायें भाग ले रहे हैं। अंकित, छवि, आदर्श पटेल, विवेक कुमार, आरती देवी, शिखा मौर्या, ज्योति यादव, दीपांशी वर्मा, पूजा गुप्ता, सृष्टि सिंह आदि ने आत्मरक्षा के गुर सीखे। विद्यालय के प्रबंधक ने बताया कि आत्मरक्षा के लिए कराटे बहुत जरूरी हो गया है। बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह प्रषिक्षण दिया जाना आवष्यक है।

Previous articleयोगी की सरकार और खतरे भगवान राम की सम्पत्ति!
Next articleएमई ने किया रायबरेली-अमेठी रेलवे लाइन का निरीक्षण