आपसी भाईचारे के साथ खेलना चाहिए खेल: वीरेन्द्र

258
विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देते युवा नेता वीरेंद्र यादव

हरचंदपुर (रायबरेली)। जोहवाशर्की में चल रहे टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बलैया खेड़ा ने जीत दर्ज की है। फाइनल मैच रहवां और बलैया खेड़ा के बीच खेला गया। रहवां की टीम ने 15 ओवरों में 100 रन ही बनाए। जवाब में बलैया खेड़ा की टीम 11वें ओवर में 101 रन बनाकर फाइनल जीता। मुख्य अतिथि युवा नेता जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र यादव ने कहा कि खेल को आपसी भाईचारे के साथ खेलना चाहिए। खेल में प्रतिस्पर्धा का भाव होना चाहिए प्रतिद्वन्दिता का नहीं। खेल से व्यक्ति का स्वास्थ्य तो ठीक रहता ही है साथ ही वह एक अच्छा खिलाड़ी बनाकर उपलब्धियां भी पाता है। श्री यादव ने कहा कि ऐसे आयोजनों से सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिलता है। मुख्य अतिथि द्वारा विजयी टीम बलैयाखेड़ा के खिलाड़ी धीरू को मैन आफ दी मैच एवं सूरज को मैन आफ दी सिरीज का पुरस्कार दिया। युवा नेता रूपेश सिंह ने कहा कि कार्यक्रम आयोजक बधाई के पात्र हैं, जो अनवरत इस तरह के कार्यक्रम क्षेत्र में कर रहे हैं। ऐसे आयोजनों से गांव के युवाओं में छुपी हुई प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखने का अवसर प्राप्त होता है। कार्यक्रम आयोजक सुशील यादव ने आए हुए खिलाड़ियों, अतिथियों एवं उपस्थित दर्शकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अनिल पाण्डेय, श्याम त्रिपाठी, सत्येन्द्र यादव, गिरजा बाल, बृजेश पटेल, महेन्द्र मौर्य, सद्दाम यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Previous articleगांजे और तमंचे के साथ तीन धरे गए
Next articleकैंप लगाकर निशुल्क किया गया आंखों का चेकअप….