आशनाई में हुई थी चाचा भतीजा की हत्या, पुलिस के हत्थे चढ़े दो क़ातिल

1097

रायबरेली। भदोखर थाना क्षेत्र के झकरासी में निर्माणाधीन ढाबे में वादी अंकुर शुक्ला के भाई अंकित शुक्ला उर्फ अभिषेक शुक्ल व चचेरा भाई सौरभ शुक्ला उर्फ बउवा पुत्र सुबोध शुक्ला निवासी झकरासी की 09 जुलाई की रात्रि हत्या हो गयी थी।10 जुलाई की सुबह पिता देव शंकर शुक्ला निर्माणाधीन ढाबे पर गये तो देखा कि दोनों की हत्या हो गयी और शव पड़े हुए है।किसी धारदार हथियार से गला रेता एवं सिर पर प्रहार किया गया है। जिस पर वादी अंकुर शुक्ला की लिखित तहरीर पर थाना भदोखर में विमलेश शुक्ला ,राजेश शुक्ला,मनीष शुक्ला , बबलू शुक्ला पुत्रगण राममिलन शुक्ला , धीरज शुक्ला पुत्र मूलचन्द शुक्ला निवासीगण झकरासी थाना भदोखर जनपद रायबरेली के खिलाफ पुरानी रंजिश को लेकर नामजद किया गया था ।उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु 7 टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था । आज दिनांक 13 – 07 – 2019 को क्राइम ब्रांच , थानाध्यक्ष सरेनी , थाना प्रभारी भदोखर को पतारसी / सुरागरसी एवं मुखबीर की सूचना के आधार पर कि अंकित शुक्ला उर्फ अभिषेक शुक्ला तथा सौरभ शुक्ला की दिनांक 09 / 10 – 07 – 2019 की रात्रि में जो लोग गला रेत कर हत्या किये थे।अभियुक्त अतुल कुमार विश्वकर्मा व विकास यादव उर्फ बिहारी निवासी बराडीह इस समय अपनी वेल्डिग की दुकान पर मौजूद है । अतुल कुमार विश्वकर्मा व विकास यादव उर्फ बिहारी को गिरफ्तार कर लिया गया । पूछताछ के दौरान जुर्म स्वीकार करते हुए घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद कर लिया गया।

पूछतॉछ में गिरफ्तार अभियुक्तों में से अतुल कुमार विश्वकर्मा उर्फ बुलेट उर्फ लोहा मंत्री ने बताया कि मृतक अंकित शुक्ला जो मेरे गांव का ही रहने वाला है । उसका चाल चलन ठीक नही था।मेरी बहन को शादी से पहले व शादी होने के बाद परेशान करता था । हद तो तब हो गयी जब अंकित शुक्ला ने मेरे बहनोई को फोन करके उल्टी सीधी धमकी देने लगे।जब यह बात मुझे पता चली तो मैं काफी परेशान व गुस्से में हो गया और अकित शुक्ला को ठिकाने लगाने के बारे में सोचने लगा दिनांक 09 – 07 – 2019 को शाम को यह सारी बात अपने मित्र विकास यादव उर्फ बिहारी को बताया फिर हम दोनो योजना बनाकर अपनी बेल्डिंग की दुकान से लोहे की पाटी और चाकू लेकर निर्माणाधीन ढाबा पर रात्रि 1 : 30 बजे करीब पहुँच गया।देखा कि अंकित शुक्ला गहरी नींद में सो रहा था,हम दोनों लोग एक साथ चाकू व लोहे की पटिया से कई वार किया।तभी बगल में सो रहे सौरभ शुक्ला उर्फ बउवा शुक्ला जग गया और शोर मचाने लगा तो उसे हम दोनों लोगों ने चाकू व लोहे की पटिया से उस पर भी कई वार किया।जब हम लोगों को विश्वास हो गया कि दोनों लोग मर गये है तो अंकुर शुक्ल का मोबाईल ईट पर रखकर तोड डाला , मौके से हम दोनों लोग पैदल – पैदल खेतों से होते हुए गाँव के पीछे बाग में स्थित कुँए में लोहे की पटिया व चाकू को डाल दिया । फिर हम दोनों लोग अपने बेल्डिग की दुकान पर आकर खून से सने हुए अपने – अपने कपड़े उतार कर जला कर फेंक दिया । जब 03 लोग जेल चले गये तो हम लोगों को यह विश्वास हो गया कि अब नहीं पकड़े जायेगें , लेकिन पुलिस की सूझबूझ से पकड़ लिये गये।

पुलिस ने निशानदेही पर मौके से आलाकत्ल में 01 चाकू,01 लोहे की पटिया, जले हुए कपड़े,एक मोबाइल बरामद किया है।गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष भदोखर बृजमोहन सिंह,स्वाट प्रभारी राकेश सिंह यादव,सर्विलांस प्रभारी अमरेश त्रिपाठी, थानाध्यक्ष सरेनी राकेश सिंह सहित मय टीम शामिल रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleनाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने व बेचने वाला गिरफ्तार, दूसरे आरोपी की तलाश अभी जारी
Next articleखेत मे महिलाओं पर मौत बनकर टूटा बिजली का तार 1 की मौत 6 गम्भीर रूप से घायल