ऊँचाहार पुलिस ने बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत छात्राओं को किया जागरूक

122

ऊँचाहार (रायबरेली)। ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कौशल्या बालिका इंटर कॉलेज ऊँचाहार में ऊँचाहार पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष ऊँचाहार धर्मेंद्र कुमार दुबे के द्वारा बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं को बताया गया कि अगर उनके साथ कोई भी लड़का छेड़खानी करता है, तो उससे कैसे निपटा जाएगा। छात्राओं को जूडो कराटे के माध्यम से भी सिखाया गया की कैसे आपात स्थिति में बचा जा सकता है और छेड़खानी करने वालों को सबक सिखाया जा सकता है। कोतवाल ऊँचाहार धर्मेंद्र कुमार दुबे ने कार्यक्रम में मौजूद छात्राओं से कहा कि आप लोग किसी भी अनजान व्यक्ति जिसको आप नहीं जानती हैं उससे बातचीत नहीं करनी चाहिए, उसको अपनी व्यक्तिगत जानकारी नहीं देनी चाहिए। जैसे कि आप कहां रहती हैं और घर में कौन-कौन हैं, आपका मोबाइल नंबर क्या है तथा स्कूल का पता आदि क्या है और अगर आप किसी भी सुनसान जगह या अंधेरे में या जहां कहीं भी आप अपने आप को असुरक्षित महसूस करें वहां जाने से परहेज करें और कहा की आप सभी छात्राएं बहुत समझदार और साहसी हैं लेकिन फिर भी कभी यदि आपके साथ किसी भी तरह की छेड़खानी होती है या आपके साथ कुछ भी गलत हो रहा हो, तो बिना किसी डर या संकोच के उत्तर प्रदेश पुलिस की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकती हैं। किसी भी घटना की तुरंत सहायता के लिए आप 100 नंबर डायल कर शिकायत कर सकती हैं। प्रदेश की महिलाओं एवं लड़कियों के विरुद्ध होने वाले विभिन्न प्रकार की छेड़खानी पर तुरंत कार्रवाई के लिए वीमेन पावर लाइन 1090 निरंतर कार्य कर रही हैं। इस पर आप 10 90 डायल कर बात कर सकती हैं और 1090 पर शिकायत करते समय आपको बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं है। यह सेवा आप लोगों के लिए ही है। बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान में प्रमुख रूप से कोतवाल ऊँचाहार धर्मेंद्र कुमार दुबे ,चौकी इंचार्ज नरेंद्र सिंह, एंटी रोमियो टीम सदस्य पूजा कुमारी, सिपाही योगेंद्र सिंह, विद्यालय प्रबंधक हरपाल सिंह यादव, प्रधानाचार्या ,सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleशौचालय के नाम पर हो रही बड़ी धांधली
Next articleगश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी व वाहनों के काटे गए चालान