‘एक शाम-रायबरेली के नाम’ से सजेगी महफिल, डिप्टी सीएम केशव मौर्य होंगे चीफ गेस्ट

176

ऑडिटोरियम में कल होगा कार्यक्रम, डिप्टी सीएम केशव मौर्य होंगे चीफ गेस्ट
रायबरेली। जनपद में प्रशासन एवं समाज के मध्य स्वास्थ सामंजस्य स्थापित करने के उद्देश्य से ‘गुलशन वेलफेयर सोसाइटी’ के तत्वाधान में जिले की श्रेष्ठतम प्रतिभाओं को एक मंच पर उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं सम्मान हेतु ‘एक शाम रायबरेली के नाम’ सांस्कृतिक सन्ध्या का आयोजन कल छह अक्टूबर को सायं छह बजे से किया जा रहा है। जिसमें यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में पधार रहे है। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करने के साथ ही विशिष्ट प्रतिभाओं व शिक्षण संस्थानों के प्रतिभावना एवं उत्कृष्ट विधा की पारांगत विभूतियों, छात्र-छात्राओं द्वारा अलग-अलग विधाओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की जायेगी। यह जानकारी गुलशन वेलफेयर सोसाइटी की सचिव डॉ. श्रेया ने सुपर मार्केट स्थित एक निजी होटल पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया है कि यहां में मिल-जुलकर सभी की सहभागिता से ऐसे कार्यों को तरजीह देनी हैं। जिससे देश व समाज का विकास हो तथा सभी लोग एक धागे में माला के भाति मिलकर सशक्त बने तथा अपने देश की संस्कृति संभयता से जुड़े और उसको मजबूत करें। उन्होंने बताया कि खादी को प्रोत्साहन हेतु जनपद में निफ्ट के सहायोग से एक 20 मिनट का फैशन शो भी किया जायेगा। इसके अलावां दूर-दराज के व स्थानीय कलाकारों की उम्दा प्रस्तुति भी होगी। आयोजन इन्दिरा गांधी सभागार फीरोज गांधी कालेज में छह अक्टूबर को सायं छह बजे से शुरू होगा और प्रतिभाओं का संवाद भी कराया जायेगा तथा ऐसे कार्यक्रमों की प्रस्तुति के माध्यम से लाइफ स्टाल जीवन स्तर में परिवर्तन तथा स्वच्छ व स्वस्थ समाज की स्थापना गरीबों, वंचितों शोषितों, महिलाओं की मदद कराना व उनको आगे बढ़ा उद्देश्य है। इस मौके पर मनोज शर्मा, समाजसेवी अवतार सिंह छाबड़ा, एसके शर्मा, अरविन्द श्रीवास्तव, एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि उपस्थित रहे।

Previous articleविकास के लिए सकारात्मक कार्यों को दें बढ़ावा: धर्मपाल सिंह
Next articleसमीक्षा बैठक में डीएम ने राजस्व वृद्धि पर दिया जोर