…और खराब होते-होते बच गया कस्बे का माहौल

153

लालगंज (रायबरेली)। पुलिस की ढिलाई से कस्बे में एक बार फिर साम्प्रदायिक माहौल खराब होते-होते बच गया। दो समुदायों के बीच तनाव की जानकारी होने पर एएसपी शशिखेर सिंह ने कमान संभालते हुए पूरे जिले का पुलिस बल बुलाया गया। जिसके बाद स्थिति किसी प्रकार नियंत्रण में हो सकी।
कस्बे के गांधी चैराहा व बेहटा चैराहा के मध्य में उस समय हंगामा खडा हो गया जब समुदाय विशेष के लोग जुलूस निकाल रहे थे उसी समय विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं की रैली वहां से गुजरी जिससे दोनों पक्ष के लोगों में कहासुनी होने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो इसी बीच धमाकों की आवाज की आवाजें सुनाई दी, जिससे लोगों ने अनुमान लयाया कि फायरिंग हो रही है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षो में जमकर कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामले की भनक लगते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचने लगा। जिससे माहौल खराब होने से बच गया। कस्बे में तनाव के माहौल को देखते हुए एडीशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने स्वयं कमान संभलते हुए पूरे जिले की फोर्स मौके पर बुला लिया। इसके अतिरिक्त क्षेत्राधिकारी व उपजिलाधिकारी भी भारी फोर्स के साथ मौके पर डटे रहे। मामले में पुलिस की ढिलाई से लोगों में भारी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि एक ही रूट पर दो समुदायों के जुलूस कैसे आमने-सामने आ गये जबकि कस्बे के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा बना हुआ था। पुलिस अधिकारियों ने विश्व हिंदू परिषद के जुलूस निकाले जाने की सूचना पहले से न होने की बात स्वीकार की है। पुलिस सूत्रों की माने तो मामले में देर रात तक माहौल खराब करने वाले लोगों की पहचान कर मुकदमा दर्ज किये जाने की संकेत मिले हैं।

Previous articleनबियों में सबसे अफजल रूतबा मेरे नबी का…
Next articleशौचालय दिवस पर निकाली स्वच्छता रैली