और जब गुस्साई वार्डन पहुँच गई अभिभावकों के घर और सुनाई उनको ये बातें, वीडियो हुआ वायरल

108

विद्यालय की वार्डन ने अभिभावकों को धमकाया

डलमऊ (रायबरेली)। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जगतपुर में पढ़ने वाली छात्राओं से विद्यालय में साफ-सफाई चौका बर्तन कंघी तेल मालिश कराने का मामला प्रकाश में आने के बाद परिजनों ने जब इसकी शिकायत तहसील दिवस में सीडीओ से की तो विद्यालय की वार्डन का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया गुरुवार को बच्चों के द्वारा करवाए जा रहे काम का वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने बीएसए को जांच कर तत्काल कार्यवाही करने के आदेश दिए जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय जाकर जांच पड़ताल की कार्रवाई के डर से बौखलाई वार्डन ने गुरुवार को छात्राओं के परिजनों के घर पहुंच कर फर्जी तरीके से फंसाने की धमकी दी और साथ ही कहा कि यदि तुम लोग शिकायत करोगे तो तुम लोगों को जेल भेज देंगे जिससे अभिभावकों में काफी डर बना हुआ है विद्यालय में कल से परीक्षा का आयोजन होना है किंतु डरी सहमी बच्चियां स्कूल जाने से कतरा रहे हैं विद्यालय की छात्रा काजल यादव के अभिभावकों ने बताया कि वार्डन ने उनके घर आकर धमकी दी है।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजनवरी 2020 से NEFT पर नहीं लगेगा कोई शुल्क, डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए RBI का कदम
Next articleस्कूल कॉलेज के बाद जिलाधिकारी ने इन दुकानों को भी बंद करने का दिया निर्देश