कमला देवी सेवा समिति के द्वारा ग्रामीण बच्चों को बांटे गए उपहार

60

बछरावां (रायबरेली)। बछरावां क्षेत्र की तिलेंडा गांव में गांव के बच्चों को कमला देवी सेवा समिति की ओर से भोजन कराकर उपहार वितरित किया गया। जिससे ग्रामीण बच्चे पढ़ाई लिखाई की ओर उन्मुख हो सके। संस्था द्वारा प्रतिवर्ष कोई ना कोई कार्यक्रम करके ग्रामीण क्षेत्र में अलख जगाई जाती है। तिलेडा गांव में श्याम बाबू के पुत्र सौरभ सिंह जो कि संस्था के पदाधिकारी हैं उन्होंने अपने पुत्र के जन्म दिवस के अवसर पर संस्थान के माध्यम से संस्था के द्वारा बच्चों में उपहार वितरण व भोजन कराया गया। ग्रामीण नौनिहाल उपहार पाकर खुशी से झूम उठे। बच्चों की खुशी देखती ही बन रही थी। बच्चों के साथ ग्रामीणों ने भी भोजन का आनंद उठाया क्षेत्र में संस्था के इन कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा लोगों द्वारा की जा रही है। यह संस्थान ग्रामीण बच्चों की जागरूकता और शिक्षा के लिए हमेशा से ही कटिबद्ध रहा है। उसी परिपाटी में गांव में इस कार्यक्रम का आज आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में शिवम रोहित व सभी पारिवारिक सदस्यों के साथ साथ सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

रिपोर्ट अनुज मौर्य/ अनूप कुमार सिंह

Previous articleहादसा या हत्या ! ट्रक व कार की जोरदार भिड़ंत में दो की मौत, 02 घायल
Next articleचिकित्सकों के बीच चल रही गुटबाजी में आशा बहू व एएनएम आमने सामने