कराटे क्लब के खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर बढ़ाया जनपद का मान

13

रायबरेली : रायबरेली कराटे क्लब के खिलाड़ियों ने हरदोई में आयोजित तीन दिवसीय प्रथम आई०एस०डी०सी० ओपेन इंडिया कप 2020 नेशनल चैंपियनशिप में आठ गोल्ड तथा चार सिल्वर मेडल हासिल कर जनपद का मान बढ़ाया है। रायबरेली सिटी मजिस्ट्रेट युवराज सिंह ने सभी खिलाड़ियो को मेडल पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर जिला कराटे संघ महासचिव कराटे कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित और कहा कि इंटरनेशनल खेलने के लिए खिलाड़ियों को हर संभव मदद किया जाएगा एवं रायबरेली कराटे क्लब संरक्षक जितेंद्र जायसवाल ने सभी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया और कहा कि सभी खिलाड़ियों का इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए सलेक्शन हो चुका है। वहीं रायबरेली कराटे के संस्थापक एवं प्रशिक्षक आशीष जायसवाल ने बताया कि हरदोई के स्पोर्ट्स स्टेडियम में 23 से 25 जनवरी को भारतीय खेल विकास परिषद एवं उत्तर प्रदेश खेल विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में प्रतियोगिता हुई थी । सब जूनियर जूडो में पीएसी निवासी युवराज सिंह ने -60 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल, सीनियर जूडो मे पी०ए०सी० निवासी आशीष जायसवाल ने 74 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल एवं इंदिरा नगर निवासी प्रशांत सिंह 60 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल झटका। इसी तरह ताइक्वांडो में पीएसी निवासी युवराज सिंह ने 60 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल, पीएसी 66 फिट रोड निवासी जितेंद्र सिंह ने -50 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल, रुस्तमपुर निवासी प्रदीप मौर्या 55 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता । वहीं सीनियर बैडमिंटन में ग्राम प्रेमराजपुर (राही) निवासी उत्कर्ष आनन्द जायसवाल गोल्ड मेडल तथा अंडर – 19 ओपेन वॉलीबाल टीम में पीएसी निवासी आशुतोष पाण्डेय ने गोल्ड मेडल वहीं ओपेन कबड्डी टीम में प्रदीप मौर्या , युवराज सिंह , जितेंद्र सिंह , आशुतोष पाण्डेय , ऊँचाहार निवासी शिवम श्रीवास्तव , मटका (सलोन) निवासी अंकुर मौर्या , आदित्य निर्मल एवं गौरव सिंह ने कबड्डी में दूसरा स्थान हासिल कर परचम लहराया । इस मौके पर राहुल सिंह , संतोष कुमार मौजूद रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleगणतंत्र दिवस के अवसर किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन
Next articleअधेड़ को अज्ञात कार ने मारी टक्कर,मौत